INDORE. चंद्रमा धनु राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 12:34 बजे से 13:47 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 10 जनवरी का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को किसी प्रबुद्ध व्यक्ति से मिलना चाहिए तथा उनके मार्गदर्शन पर काम करना चाहिए उचित रहेगा। बड़े इन्वेस्टमेंट के लिए थोड़ा रुके तथा सही समय आने का इंतजार करें। राम रक्षा सूत्र का पाठ करें।
शुभ रंग नीला शुभ अंक 6
वृषभ – वृषभ राशि के जातक आपके परिवार के साथ अधिक समय बिताएंगे तथा मन मुताबिक व्यंजन खाने का प्रयास करेंगे जो सफल होंगे। अपने लिए शासकीय का नौकरी में मेहनत करना लाभकारी हो सकता है। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गृह एवं शुभ अंक 7
मिथुन – मिथुन राशि के जातक समय का उचित प्रयोग करेंगे तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अधिक मेहनत करेंगे। आज किसी की बातों पर नहीं आ सकते हो तथा समय अनुकूल होने से सही स्थान पर इन्वेस्टमेंट हो सकता है पूर्ण ग्राम राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 7
कर्क – कर्क राशि के जातकों को किसी धार्मिक स्थल पर जाना चाहिए तथा दान देना चाहिए उचित रहेगा। अपने लिए सुंदर साथी की तलाश कर सकते हैं तथा लंबी चल रही परेशानियों का मिल सकता है महादेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 8
सिंह – सिंह राशि के जातकों को अपने द्वारा लिए गए फैसलों को अमल करना चाहिए तथा किसी बड़े आदमी की आज्ञा लेनी चाहिए उचित रहेगा। व्यापार व्यवसाय की स्थिति ठीक रहेगी तथा बड़े आर्थिक लाभ हो सकते हैं। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 1
कन्या – कन्या राशि के जातकों को किसी महिला साथी से दूरी बनानी चाहिए था लंबी दूरी की यात्राओं को कैंसिल कर देना चाहिए उचित रहेगा। आज समय प्रतिकूल है इस कारण बड़े इन्वेस्टमेंट से बचे तथा बड़ों की आज । ॐ राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 9
तुला – तुला राशि के जातकों को न्यायालय व्यवस्थाओं को तारा रूप से चलने देना चाहिए तथा किसी प्रकार की विवाद में नहीं पढ़ना चाहिए उचित रहेगा। पुराने चल रहे केस में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है तथा थोड़ा धन खर्च जरूर हो सकता है। ओम नमः शिवाय का जाप करें ।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 4
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों किसी सामाजिक गतिविधियों से जुड़ना चाहिए तथा राजनीतिक मामलों में खर्च ध्यान देना चाहिए उचित रहेगा। बड़े अधिकारियों तथा नेताओं से मिलना आज आपके पद को बढ़ाएगा तथा सम्मानजनक स्थितियों को उत्पन्न करेगा। ओम नारायण नमः का जाप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 6
धनु – धनु राशि के जातकों को किसी अनजान व्यक्ति से मुलाकात नहीं करनी चाहिए कि yदिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। घर परिवार में भी काम बोले तथा किसी धार्मिक स्थल पर जावे चित्र रहेगा। ओम माधवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 5
मकर – मकर राशि के जातकों को अपने गुप्त रोगों का ध्यान रखना चाहिए तथा स्वास्थ्य का भी खास ध्यान रखना चाहिए। लंबी दूरी की यात्राओं में चिंताजनक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर सामग्री रख लेंगे उचित रहेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 2
कुंभ – कुंभ राशि के जातक आज शिक्षा के क्षेत्र में अपना बड़ा योगदान दे सकता था किसी का सामाजिक गतिविधियों में भी सम्मिलित हो सकते हैं जहां आपके पुराने अनुभव काम आएंगे तथा आपका व्यक्तित्व निकलेगा।। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 4
मीन – मीन राशी के जातकों को अपने मनपसंद व्यक्ति से मुलाकात होगी तथा व्यापारी व्यवसाय की स्थिति में अच्छी चलेगी। वर्तमान स्थिति अच्छी होने से बड़े इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं तथा शासकीय कामकाजों को बढ़ावा दे सकते है। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 8