JAIPUR. जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इसके विरोध में करणी सेना ने राजस्थान बंद का ऐलान किया है। जयपुर में व्यापारिक संगठनों ने बंद का ऐलान किया है।
वहीं, राजस्थान समेत पांच राज्यों यूपी, हरियाणा, पंजाब और एमपी में घटना से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाशी चल रही है। इस इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान कर ली है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी है।
वहीं, जैसलमेर और बाड़मेर में भी समर्थकों ने बंद की चेतावनी दी है। मंगलवार को चूरू, जैसलमेर, जोधपुर और राजसमंद में इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। निजी स्कूलों ने भी बंद को समर्थन दिया है। इस हत्याकांड के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
इस मामले में DGP उमेश मिश्रा ने बताया कि राजस्थान पुलिस के घटना के बाद से एक्टिव हो गई है। बीकानेर सहित बदमाशों के सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही हैं। हरियाणा सहित पास के सभी राज्यों की पुलिस से बदमाशों को लेकर फीडबैक ले रही है। राजस्थान पुलिस ने यूपी, हरियाणा, पंजाब और एमपी पुलिस के साथ बदमाशों की फोटो शेयर की है। हालाकि अभी तक बदमाशों के बारे में कोई लीड नहीं मिली है।
जानिए पूरा घटनाक्रम, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी
करणी सेना के अध्यक्ष गोगामेड़ी पर मंगलवार (5 दिसंबर) दिनदहाड़े 3 बदमाशों ने गोलियां चलाईं, फिर भाग निकले थे। गोगामेड़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोगामेड़ी के साथ घटना के दौरान मौजूद गार्ड अजीत सिंह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। बदमाशों की फायरिंग में उनको गोगामेड़ी के घर ले जाने वाले युवक नवीन शेखावत की भी मौत हो गई। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की।