TEC AND WHEEL.व्हाट्सऐप का इस्तेमाल तो अब आम बात हो गई है। स्मार्ट फोन यूजर्स में से अधिकतर लोग व्हाट्सऐप यूज करते है। वहीं एक नहीं कई नंबरों से व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते है। लेकिन व्हाट्सऐप में रेग्युलर यूज के अलावा व्हाट्सऐप बिजनेस का भी ऑप्शन लोगों के पास है। बहुत से लोग है जो व्हाट्सऐप बिजनेस का यूज करते है। लेकिन बहुत से लोग है जिन्हे इन दोनों में अंतर समझ नहीं आता या फिर कहें कि जानते नहीं है व्हाट्सऐप बिजनेस के बारे में।
व्हाट्सऐप में पर्सनल व ऑफिशियल दोनों ही काम किए जाते है। लेकिन ऑफिशियल काम के लिए व्हाट्सऐप ने व्हाट्सऐप बिजनेस का ऑप्शन दिया है। इसके लिए अलग अकाउंट की जरूरत होती है। जिसमें अपने कामकाज से जुड़े लोगों के साथ जुड़कर कम्युनिकेशन कर सकते है। यह एक फ्री ऑप्शन है। व्हाट्सऐप बिजनेस के ऐप पर बी लिखा होता है। जो इसकी पहचान है। इसके माध्यम से छोटे व्यापारी अपने व्यापार को ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास आसानी से पहुंचा सकते है। इस अकाउंट से सीधे कॉल और पेमेंट का ऑप्शन भी सेट किया जा सकता है।
व्हाट्सऐप बिजनेस में है ये सारी सुविधाएं
.व्हाट्सऐप बिजनेस कई मार्केटिंग टूल्स भी ऑफर करती है लेकिन रेगुलर व्हाट्सऐप में ऐसे फीचर्स नहीं मिलते है।
.ब्रॉडकास्ट मैसेज भी व्हाट्सऐप बिजनेस में एक बार में ही कई यूजर्स को ब्रॉडकास्ट मैसेज भेज सकते है।
.क्यूआर कोड व क्लिक टू चैट के लिंक भी व्हाट्सऐप बिजनेस में व्यापारियों को मिलते है और क्लिक टू चैट लिंक्स भी मिलते है ताकी ग्राहक बिना नंबर सेव उनसे बात कर सके।
.ऑटोमैटिक मैसेज के रिप्लाई से कर सकते है। इसी तरह कोई वेलकम मैसेज या इंफॉर्मेशन मैसेज भी ऑटोमैटिक रिप्लाई के तौर पर सेट किए जा सकते है।
.इसमें कंपनियों को एक वेरिफाइड बिजनेस प्रोफाइल देता है ताकि ग्राहकों को ये यकीन हो सके कि वे ट्रस्टेड सोर्स से बात कर रहे है साथ ही कंपनियां डीपी और कवर फोटो भी लगा सकती है।