SHAKTI. फसलों में हो रहे यूरिया के अंधाधुंध छिड़काव से जमीन खराब हो रही है और लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इसको देखते हुए इफको ने यूरिया कट्टे का विकल्प तैयार किया है नैनो यूरिया। केवल 500 एमएल की एक बोतल से एक एकड़ में छिड़काव किया जा सकता है। इससे किसानी की लागत में कमी आएगी। किसान ड्रोन तकनीक के अलावा टंकी से भी छिड़काव कर सकते है। कृषि विभाग ने ड्रोन से छिड़काव का जीवंत प्रदर्शन भी किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सक्ती जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और इसके लाभ की जानकारी दी जा रही है। साथ की जरूरतमंदों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने पहल भी की जा रही है। संकल्प यात्रा के तहत विकासखंड डभरा के ग्राम पंचायत डुमरपाली में कृषि विभाग द्वारा नैनो यूरिया का ड्रोन से छिड़काव का प्रदर्शन किया गया।
कृषि विभाग के उपसंचालक शशांक शिंदे ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा विकासखंड डभरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत डुमरपाली में किसान पंचराम राठिया के खेत में ड्रोन से नैनो यूरिया के छिड़काव का जीवंत प्रदर्शन किया गया। संकल्प यात्रा के प्रमुख उद्देश्यों सहित विभागीय योजनाओं की ग्रामीणों जानकारी दी गई। प्रदर्शन स्थल में कृषि विकास अधिकारी डीसी देवांगन, आरएइओ ओपी पटेल, एनके पटेल, आरसी माहेश्वरी, एल जायसवाल , सरपंच, पंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और किसान उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन के अफसरों द्वारा शिविर में राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी देकर हितग्राहियों को लाभ उठाने की अपील की गई। ग्रामीणों को मार्गदर्शन के लिए स्टॉल भी लगाया जा रहे हैं, जहां पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। योजनाओ से वंचित पात्र लोगों से आवेदन फार्म भी भरवाए जा रहे हैं।