BILASPUR.छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को बिलासपुर पहुंचे। जहां उन्होंने अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलउत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि वे सच्चे जन नायक थे सभी वर्ग में उनकी समान रूप से स्वीकार्यता थी वे युग पुरूष थे जटिल विषयों पर भी वे देशहित में त्वरित निर्णय लेते थे। मुख्यमंत्री साय ने इस दौरान शिक्षा व्यवस्था पर भी कहा कि मुझे दुखः है कि शिक्षा के क्षेत्र में पर्याप्त स्टॉफ नहीं है लेकिन मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि मैं इस कमी को दूर करूं और युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में कोई कमी महसूस न हो।
बता दें, बिलासपुर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में छठवें कुल उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कमियों को दूर करने साथ ही कहा कि आज पूरे प्रदेश के लिए खास दिन है। सभी सुशासन दिवस उत्साह से मना रहे है। छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के कहावत को चरितार्थ करने की भी बात कहीं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा दी गई गारंटी को भी पूरा करने पर जोर देने की बात कही। कार्यक्रम में विधायक अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह कुलपति अरूण दिवाकरनाथ बाजपेयी, कलेक्टर अवनीश शरण, संभागायुक्त केडी कुंजाम, सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति वंशगोपाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के छा़त्र-छा़त्राएं उपस्थित रहे।
त्रैमासिक पत्रिका का किया विमोचन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय में प्रकाशित होने वाली त्रैमासिक पत्रिका कन्हार का विमोचन किया। साथ ही विभिन्न प्रकाशनों का विमोचन भी किया।
पुरस्कृत किया छात्र-छात्राओं को
मुख्यमंत्री ने कुल उत्सव में जहां एक ओर शिक्षा के क्षेत्र में सुशासन लाने की बात कहीं। वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय के छा़त्र-छात्राओं को खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन कर विजेता बनने पर पुरस्कृत भी किया।
व्यायाम शाला, धनवंतरी प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र व ज्ञानपथ का लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए
शहीद वीर नारायण सिंह व्यायाम शाला, धनवंतरी प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र व ज्ञानपथ का भी लोकार्पण किया। इस दौरान व्यायाम शाला में मशीन का इस्तेमाल भी करके दिखाया।