BHILAI.प्रदेश में एक बार फिर से नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। भिलाई स्टील प्लांट रिक्त पदों के लिए आवेदन मंगा रहा है। जो युवाओं के जॉब पाने का सुनहरा अवसर है। इसमें भिलाई स्टील प्लांट स्वास्थ्य केन्द्रों सहित खदानों और भिलाई स्थानों पर अपने अस्पतालों के लिए अनुबंध के आधार पर जीडीएमओ, विशेषज्ञ अथवा सुपर विशेषज्ञ के रूप में नियुक्ति के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन कर रहा है।
इस तरह से कर सकते है अप्लाई
इस भिलाई स्टील प्लांट वेकेंसी के संबंध में भिलाई स्टील प्लांट के साइट पर आवेदन आमंत्रित करने नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर आवेदन की प्रक्रिया को जान सकते है।
संविदा है पोस्ट
भिलाई इस्पात संयंत्र का जवाहरलाल नेहरू अस्पताल और अनुसंधान केन्द्र 860 बिस्तरों वाला है। इसी अस्पताल के लिए डॉक्टरों की संविदा भर्ती की जाएगी। जिसमें योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। आदेवन के लिए 21 दिसंबर लास्ट डेट है।
योग्यता व वेतन
इसमें आवेदन के लिए प्रासंगिक सुपर स्पेशलिटी में डीए, डीएनबी, डीआरएनबी औद्योगिक स्वास्थ्य में डिप्लोमा या एसोसिएट फेलोशिप के साथ एमबीबीएस होना चाहिए। इसके अलावा वे डॉक्टर जो मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या नेशनल मेडिकल कमीशन या स्टेट मेडिकल काउंसिल के साथ पंजीकृत है या जिनके पास वैध प्रैक्टिशनर लाइसेंस है और राज्य रजिस्टर या नेशनल रजिस्टर में नामांकित है जैसा भी मामला हो शामिल हो सकते है। वहीं इसके लिए सैलेरी 160000 है और उम्र 69 वर्ष तक रखी गई है।