INDORE. चंद्रमा कन्या राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 10:58 बजे से 12:18 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 08 दिसंबर का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को किसी संस्था से कर्ज लेना पड़ सकता है तथा व्यापार व्यवसाय की वृद्धि के लिए पार्टनरशिप भी करना पड़ेगी जो आगे चलकर लाभकारी सिद्ध हो सकती है। आज किसी प्रकार का निर्णय लाभकारी रहेगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 7
वृषम – वृषभ राशि के जातक आज मांगलिक आयोजनों में जाकर अपने लिए बड़े अधिकारी से मुलाकात कर सकते हैं। व्यापार व्यवसाय की स्थिति अच्छी बनेगी। वाहन खरीदने की योजनाएं बनाएंगे। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 9
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में अधिक लाभ मिल सकता है एवं नए प्रोजेक्ट में फायदे मिलने के योग रहेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें तथा अपने लिए उचित साथी की तलाश करें ठीक रहेगा। ओम हनुमते नमः का जप करें।
शुभ रंग बैगनी एवं शुभांक 2
कर्क – कर्क राशि के जातकों को चाहिए कि किसी समझदार व्यक्ति से मुलाकात करें तभी आपके मस्तिष्क में आ रही समस्याओं का निदान हो सकता है एवं दंड समाप्त हो सकते हैं। वर्तमान समय आपके लिए लाभकारी रहेगा तथा नए रास्ते खोलेगा। विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 2
सिंह– सिंह राशि के जातक अपने निर्णय पर कायम रहे एवं प्रॉपर्टी को लेकर थोड़ा कैलकुलेशन करें तभी कोई निर्णय लेवे अपने द्वारा लिया गया फैसला परिवार के हित में होगा। परिवार का माहौल भी अच्छा रहेगा। रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद शुभांक 4
कन्या – कन्या राशि के जातक स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए कहीं बाहर जा सकते हैं। व्यापार व्यवसाय की अच्छी रहेगी एवं बड़े लाभ प्राप्त कर सकते हैं। पुराने मित्रों से मुलाकात भी आपके लिए लाभकारी रहेगा। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करे।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभांक 3
तुला – तुला राशि के जातक किसी एनजीओ तथा सामाजिक गतिविधियों से जुड़ेंगे एवं बड़ा नाम मिलने से प्रसन्न होंगे। किसी वन क्षेत्र या ग्रामीण क्षेत्र में काम करने का अवसर मिलेगा। ॐ राहवे नमः का जप करें।
शुभ रंग ब्राउन एवं शुभ अंक 7
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों का आज का समय अनुकूल रहेगा, जिससे हर काम में आपका मन भी लगेगा एवं भविष्य की योजनाएं अच्छी बनेगी। किसी पुराने साथी से मुलाकात आपके जीवन में नए रंग भरेगी तथा अनेकों योजनाएं सामने प्रस्तुत करेगी। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभांक 5
धनु – धनु राशि के जातक को किसी भी नई जगह का चयन करना होगा तथा लंबी दूरी की यात्रा करनी होगी वरना विराम नौकरी से संबंधित मामलों में आपको लाभ मिलने वाले हैं तथा नए दोस्त बनेंगे। ॐ महादेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 3
मकर – मकर राशि के जातक किसी पुराने व्यक्ति से भेंट करेंगे तथा राजनीतिक मामलों में भी आपके पक्ष में कोई स्थिति बन सकती है। अपनी खुशनुमा पल को जीने का प्रयास करेंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 2
कुंभ – कुंभ राशि के जातक किसी परिस्थिति में अनजान व्यक्ति को कर्ज न देवी तथा जरूरत पड़ने पर ही खर्च करें अन्यथा कोई बड़ा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। वाहन संबंधी कुछ लाभ हो सकते हैं। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 7
मीन – मीन राशि के जातकों को आज प्रातः काल से ही कामकाज बढ़ेगा तथा शाम होते-होते बड़ा आर्थिक लाभ हो सकता है जो आपके लाभकारी रहेगा। घर परिवार में अधिक समय व्यतीत होगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 5