DURG.त्रिपुरा में हेरिटेज फेस्ट 2023 का आयोजन होने वाला है। ये फेस्ट 23 से 29 नवंबर को अगरतला में होगा। इस फेस्ट का आयोजन सांस्कृतिक विभाग युवा विकास केन्द्र की ओर से किया जा रहा है। इसमें शामिल होने के लिए दुर्ग ये युवा योगेश व छत्रपाल का चयन हुआ है।
बता दें, राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन त्रिपुरा में होने जा रहा है। सात दिवसीय शिविर अगरतला में होगा। जिसमें दुर्ग के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक योगेश व छत्रपाल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस शिविर में देश भर के अलग-अलग राज्यों से युवा हिस्सा लेंगे। इसके अलावा पड़ोसी राज्यों बांग्लादेश, नेपाल, इंडोनेशिया, श्रीलंका, अफगानिस्तान जैसे देशों से भी युवाओं के हिस्सा लेने की संभावना है। शिविर में चयन होने पर जिला प्रशासन समेत यूनिसेफ जिला समन्वयक शशांक शर्मा, हितेश कुमार तिवारी, सुरेश ठाकुर व डॉ.चांदनी मरकाम ने युवाओं के उज्वल भविष्य की कामना की है।
सेवा के क्षेत्र में कर चुके है दोनों युवा कार्य
योगेश व छत्रपाल दोनों ही इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई के छात्र हैं। यूनिसेफ और जिला प्रशासन द्वारा संचालित युवोदय दुर्ग के दूत बनकर अपनी टीम के साथ जिले के विकास के लिए लगातार मतदाता जागरूकता, पर्यावरण, मानसिक स्वास्थ्य, नशा मुक्ति, एएनसी चेकअप, पोषण जैसे अभियान चलाए है। इनके कार्यों को देखते हुए इनका चयन इस शिविर के लिए हुआ है।
होंगे कई कार्यक्रम
इस शिविर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही युवाओं से सामाजिक मद्दे व कौशल विकास से जुड़ी कई आयोजन होंगे। जिसमें युवा हिस्सा लेंगे और यह शिविर युवाओं के भविष्य के लिए खास होगा।