BILASPUR.सिम्स के लिए राज्य शासन ने ओएसडी के तौर पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आर प्रसन्ना को नियुक्त किया है। आर प्रसन्ना शुक्रवार की शाम सिम्स पहुंचे। जहां पर सिम्स के अधिकारियों व कर्मचारियों की तत्काल ही बैठक लिया। जिसमें 15 दिनों के अंदर किसी भी तरह से सिम्स की हालत सुधारने को कहा।
बता दें, लगातार सिम्स में अव्यवस्था की खबरें अखबारों में प्रकाशित होने पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया। जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए राज्य शासन को ओएसडी नियुक्त कर सिम्स की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। जिसके बाद राज्य सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आर प्रसन्ना को नियुक्त किया है।
मरीजों को देनी होगी स्तरीय चिकित्सकीय सेवा
ओएसडी आर प्रसन्ना ने सभी कर्मचारियों व अधिकारियों से कहा कि सिम्स की अव्यवस्था किसी के नजर में छिपी नहीं है। अभी भी यहां बहुत सी खामियां दिख रही है। इसलिए हमें इस अव्यवस्था को दूर करना होगा। किसी भी तरह की कोई खामी नहीं दिखनी चाहिए। मरीजों को स्तरीय चिकित्सकीय सेवा देनी होगी।
सफाई पर उठाए सवाल
आर प्रसन्ना सिम्स पहुंचे तब उन्होंने सिम्स का निरीक्षण किया। उस दौरान उन्हें सफाई में कमी नजर आई। गंदगी व बदबू के कारण वहां उपस्थित लोगों ने नाक में रूमाल ले लिया। इस गंदगी को देखकर भी उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए सफाई व्यवस्था सही करने कहा।
लगातार मानिटरिंग के आदेश
उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों ने सिम्स की व्यवस्था को सुधारने के लिए हर विभाग में लगातार मानिटरिंग करने के लिए कहा। साथ ही निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी तरह की कोई कोताही बरर्दास्त नहीं की जाएगी।