BILASPUR.पूर्व विधायक अरूण तिवारी के कांग्रेस के टिकट बेचने का आडियो सामने आया है। इस कथित विडियो में महापौर रामशरण यादव अरूण तिवारी से बातचीत कर रहे है। ऐसे में इस मामले में पीसीसी ने बिलासपुर के मेयर को नोटिस दिया है।
बता दें, बुधवार को पूर्व विधायक अरूण तिवारी ने कांग्रेस के द्वारा टिकट 4 करोड़ में बेचने की बात की थी। वहीं इसमें महापौर रामशरण यादव के साथ लगभग 18 मिनट तक बात हुई है। जिसमें कांग्रेस के टिकट वितरण की बातें और टिकट रूपये में देने की बात सामने आयी। अब इस खुलासे के दूसरे दिन ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने महापौर रामशरण यादव को नोटिस भेजा है।
अनुशासनहिनता के लिए भेजा नोटिस
इस मामले में संगठन के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने पत्र लिखा है कि टिकट वितरण को लेकर हो रही चर्चा का आडियो क्लिस सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिस प्रकार की बातें इस आडियो में हो रही है वो अनुशासनहिनता की श्रेणी में आता है। इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने नोटिस जारी करने का आदेश दिया।
ये सामान्य बातचीत थी जिसे तोड़ मरोड़ कर दिखाया
महापौर रामशरण ने इस आडियो व अरूण तिवारी के संबंध में कहा है कि ये सामान्य बातचीत थी। हमारी बातें समस्याओं को लेकर होती रहती है लेकिन इसमें जो भी है वो सभी निराधार है। हमारी ऐसी बातें हुई नहीं सामान्य बातचीत थी।
24 घंटे के अंदर मांगा जवाब
महापौर रामशरण यादव को इस अनुशासनहिनता के लिए नोटिस दिया गया है। जिसका जवाब भी 24 घंटे के अंदर देने को कहा गया है।