INDORE. चंद्रमा वृषभ राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 14:57 से 16:18 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 28 नवंबर का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
सिंह राशि के जातकों को शिक्षा संबंधी मामलों में लाभ मिल सकते है। आपको कोई नया प्रोजेक्ट भी मिल सकता है जिसकी वजह से आपके काफी उत्साहित महसूस करेंगे। आइये जानते है अन्य सभी 12 राशियों के बारे में…
मेष – मेष राशि के जातक इलेक्ट्रॉनिक तथा विज्ञान के क्षेत्र में कोई आविष्कार कर सकते हैं या नए विषयों को सामने प्रस्तुत कर सकते हैं, जिससे आपकी सराहना होगी। सामाजिक गतिविधियों में भी सम्मिलित होना आपके लिए लाभकारी रहेगा। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग सिल्वर एवं शुभ अंक 6
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों का आज समय अनुकूल रहेगा, जिससे व्यापार व्यवसाय में वृद्धि होगी तथा राजनीतिक मामलों में अच्छे रिजल्ट सामने आएंगे बड़े अधिकारियों से मिलना भी आपके लिए लाभकारी रहेगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 4
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को अपने भाई बहनों के साथ अच्छा व्यवहार रखना चाहिए तथा भविष्य की योजनाएं बनानी चाहिए ठीक रहेगा। परिवार के साथ कई लंबी दूरी की यात्रा भी कर सकते हैं। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 6
कर्क – कर्क राशि के जातकों को अपने लिए समय निकालने की आवश्यकता है तथा व्यापार व्यवसाय को सही दृष्टि से देखने की आवश्यकता है तो ठीक रहेगा। नकारात्मक चीजों से दूरी बनाए तथा सकारात्मक रहे तो अच्छे रिजल्ट सामने आएंगे। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 8
सिंह – सिंह राशि के जातकों को शिक्षा संबंधी मामलों में लाभ मिलने की योग है, नए प्रोजेक्ट मिलने से भी आपके उत्साह बना रहेगा। शिक्षकों से तालमेल अच्छा रहेगा तथा नई चीजें सीखने को मिलेगी। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 9
कन्या – कन्या राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा तथा प्राकृतिक सौंदर्य में जाने का अवसर मिलेगा। पुरानी समस्याओं के निदान के लिए भी आप अथक प्रयास करेंगे, जिसमें सफलताएं हासिल होंगी एवं परिवार के साथ अधिक समय बीतेगा। ॐ राहवे नमः का जप करें।
शुभ रंग बैंगनी एवं शुभांक 2
तुला – तुला राशि के जातकों को अपने लिए रिश्ते ढूंढने की आवश्यकता है जिस में सफलता हासिल होने के योग बन रहे हैं। घर परिवार में उचित तालमेल बनेगा तथा प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर भी अच्छा रिजल्ट सामने आएंगे। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभ अंक 1
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को राजनीति के क्षेत्र में बड़े पद मिलने के योग बन रहे हैं इसलिए बड़े अधिकारियों से मिलिए। शासकीय कामकाज में भी वृद्धि के योग हैं तथा पुराने रुके हुए काम भी बनेंगे। ॐ गुरवे नमः का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 5
धनु – धनु राशि के जातकों को थोड़ी स्वास्थ संबंधी समस्याएं आ सकती है, इसलिए अपने खान-पान का ध्यान रखे तथा बाहर अकेले जाने से बचे। माता पिता की सेवा करने का अवसर मिलेगा। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभ अंक 2
मकर – मकर राशि के जातकों को वर्तमान समय में अथक परिश्रम करने की आवश्यकता है तथा निश्चित रूप से अपने विषय पर ही ध्यान केंद्रित करेंगे तो लाभ मिलेंगे। व्यर्थ की बातों में ना लगे तथा किसी वाद विवाद से दूरी बनाए तो उचित रहेगा। रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 7
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को बड़े अधिकारियों से मिलने की आवश्यकता है, नए पुराने मित्र से भी मिलना आपके लिए लाभकारी रहेगा। अपने विषय से संबंधित लोगों से मिलने तथा पार्टनरशिप करना भी आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग गोल्डन एवं शुभांक 6
मीन – मीन राशि के जातकों को अपने लिए सुनहरा जीवन जीने की योजना बनाने में अधिक समय लग सकता है तथा घरेलू कामकाज में भी समय व्यतीत हो सकता है, जिसके चलते व्यापार व्यवसाय में दिक्कतें आएंगी थोड़ा सावधान रहें। ओम नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 3