AHMEDABAD. 2003 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली शिकस्त का बदला लेने की। 20 साल बाद एक बार फिर खिताबी जंग के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे। इस साल अपने शानदार खेल के साथ टीम इंडिया शिखर पर है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद वापसी की है। अब जीत के रथ पर सवार दोनों ही टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से भी ज्यादा दर्शकों के सामने चैंपियन का ताज अपने सर सजाने के लिए पूरी जान लगाने को तैयार हैं।
इस मैच के पीएम नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्लेस, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, वेंकटेश, कमल हासन, नागार्जुन, मोहनलाल, राम चरन, महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव समेत कई दिग्गज फाइनल मैच के साक्षी बनेंगे।
आइए जातने हैं इस वर्ल्डकप में क्या खास होगा। दरअसल, 1975 से 2023 के बीच कुल 12 वर्ल्डकप फाइनल में पहली पारी का औसत स्कोर 248 रन और दूसरी पारी का 218 रन रहा है। 1975 और 1979 के बाद कोई बॉलर वर्ल्डकप फाइनल में 5 विकेट नहीं ले पाया है। बैटिंग में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 149 है। इन 12 फाइनल में 7 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती और 5 बार चेज करने वाली टीम भी फाइनल जीती है।
इस दौरान अधिकतम टीम स्कोर 359 रन, जो 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बनाया था। वहीं, न्यूनतम स्कोर 132 रन है, जो 1999 में पाकिस्तान ने बनाया था, तब ऑस्ट्रेलिया जीता था।
अहमदाबाद के इस स्टेडियम में हार-जीत का हिसाब 50-50
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 32 वनडे हुए। 15 बार पहले बैटिंग वाली टीम व 15 बार चेज करने वाली जीती है। भारत ने 19 मैच खेले, जिसमें 11 जीते हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 6 मैच खेले, जिसमें 4 मैच जीते हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां 3 मैच हुए, 2 भारत ने जीते। {पहली पारी का औसत स्कोर 243 और दूसरी का 216 रहा।