INDORE. चंद्रमा कर्क राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 17:22 बजे से 17:46 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 05 नवंबर का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को आज धार्मिक स्थल पर जाने का प्रोग्राम बनेगा तथा आर्थिक मामलों में भी लाभ प्राप्त होगा। आज आपका पारिवारिक संबंधों का दायरा बढ़ाने की स्थिति में नए रिश्ते मिलेंगे तथा आपके जीवन का बहुमूल्य पल मिल सकता है। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 3
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को किसी नए व्यक्ति से मुलाकात कम करनी चाहिए तथा अपने पेट का राज नहीं देना चाहिए। सामाजिक गतिविधि से जुड़ना आपके लिए लाभकारी हो सकता है। ॐ श्री गणेशाय नमः का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 3
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों का धार्मिक स्थल पर यात्रा संभव है और अपने परिवार के साथ अधिक समय व्यतीत होगा। शिक्षा के क्षेत्र में आपको खासा लाभ मिल सकता है तथा युवा वर्ग को प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने को मिलेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 3
कर्क – कर्क राशि के जातकों को अपने मित्रों तथा परिजनों के साथ अच्छा व्यवहार रखना चाहिए साथ ही अपने लाइफस्टाइल को परिवर्तित करने का प्रयास करना चाहिए उचित रहेगा। आज घर में हाथ बटाओ अन्यथा कोई विवाद हो सकता है। ॐ माधवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 2
सिंह – सिंह राशि के जातकों को वर्तमान स्थिति का सामना धैर्य पूर्वक करना चाहिए एवं सामना धैर्य पूर्वक करना चाहिए तथा किसी से बहस नहीं करनी चाहिए उचित रहेगा। वाद विवाद हो सकता है सावधान रहें। ॐ राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग ब्राउन एवं शुभ अंक 1
कन्या – कन्या राशि के जातकों को किसी पुराने मित्र से भेंट होना लाभकारी रहेगा। राजनीतिक पक्ष मजबूत रहेगा तथा आपको कोई पद मिल सकता है। अपने निजी कार्यों की पूर्ति के लिए मेहनत करें अच्छे रिजल्ट सामने आएंगे। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 7
तुला – तुला राशि के जातकों को किसी बड़े काम की शुरुआत के लिए रुकना चाहिए तथा सोच विचार करके ही कार्य करना चाहिए उचित रहेगा। बड़े इन्वेस्टमेंट करने के पूर्व बड़ों की राय लेवे उचित रहेगा। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग कला एवं शुभांक 4
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को बाहर की यात्रा करनी चाहिए तथा परिवार के साथ भी घूमने जाना चाहिए। आज खरीद–फरोख्त का समय है, जिससे परिवार के कपड़े सोना चांदी खरीद सकते हैं। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 9
धनु – धनु राशि के जातकों का मनोबल बढ़ेगा तथा अपने आत्मविश्वास में वृद्धि होगी किसी बड़े अधिकारी से मुलाकात आपकी शासकीय कामकाज को बढ़ाएगी। आर्थिक स्थिति में वृद्धि होने के योग हैं। ओम नारायणाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 6।
मकर – मकर राशि के जातकों को राजनीतिक मामलों में लाभ प्राप्त होगा तथा वर्तमान स्थिति अच्छी होने से बड़े अधिकारियों से मुलाकात होगी तथा बाहर की यात्रा होने से आर्थिक लाभ भी मिलेगा। ओम विष्णवे नमः गजब करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 6
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को आज किसी धार्मिक स्थल पर जाने का अवसर प्राप्त होगा एवं वाद विवाद से मुक्ति मिलेगी। तलाक संबंधी मामलों में भी लाभ प्राप्त होगा तथा घर परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 9
मीन – मीन राशि के जातकों को प्रॉपर्टी संबंधित लाभ मिलने के योग हैं तथा घर परिवार में भी प्रॉपर्टी बंटवारे में लाभ होगा। अपने निजी कार्यों को तवज्जो देना आपके लिए लाभकारी रहेगा। ॐ कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 5