DURG. छत्तीसगढ़ में हर साल दिवाली के दूसरे दिन सोटा खाने की परंपरा निभाई जाती है। इसी परंपरा को निभाने आज सीएम भूपेश बघेल कुम्हारी के जंजगिरी गांव पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने परंपरा को निभाने अपने हाथों में सोटा लगवाए। गांव पहुंचकर सीएम बघेल सबसे पहले गौरा–गौरी पूजन में शामिल हुए और प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की।
गृह लक्ष्मी योजना पर भाजपा के आरोप पर किया पलटवार
इसी बीच गृह लक्ष्मी योजना को आनन फानन में शुरू करने के भाजपा के आरोप को लेकर भी सीएम बघेल ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ये कोई जल्दबाजी में बनाई गई योजना नहीं है। छत्तीसगढ़ में जनहित हेतु लगातार गारंटियां घोषित की जा रही है। इसी कड़ी में लक्ष्मी पूजा के दिन इस योजना की घोषणा की गई।
पीएम मोदी पर साधा निशाना
वही दूसरी ओर लगातार पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि, जब तक चुनाव है तब तक पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा जारी रहेगा। इससे पहले न वो कभी यहां आए थे और न ही कभी किसानों और आदिवासियों का हाल जाना।