RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। दरअसल, नक्सल प्रभावित 10 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ, जबकि अन्य 10 सीटों पर मतदान 8 बजे से शुरू हुआ। छत्तीसगढ़ के बस्तर व दुर्ग संभाग की 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग की 12 सीटों पर और दुर्ग संभाग की आठ सीटों पर यह मतदान महत्वपूर्ण है। चुनाव आयोग के मुताबिक प्रदेश में दोपहर तक 44.55 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। भानुप्रतापपुर में सबसे ज्यादा 61.83 प्रतिशत वोटिंग हुई, जबकि सबसे कम बीजापुर में 20.9 प्रतिशत मतदान हुआ।इन सीटों पर 223 उम्मीदवार मैदान में हैं. 198 पुरुष और 25 महिला प्रत्याशी है। पहले चरण के चुनाव के लिए 5304 वोटिंग बूथ बनाए गए हैं, इस चरण में 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता हैं. 3 दिसंबर को चुनावी नतीजे आएंगे।
बस्तर में पूर्व मंत्री केदार कश्यप, मंत्री कवासी लखमा, मोहन मरकाम समेत कई दिग्गजों ने भी मतदान कर जीत का दावा किया। वहीं, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, मंत्री मोहम्मद अकबर ने मतदान किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और चित्रकोट के प्रत्याशी दीपक बैज ने चित्रकोट के गढ़िया पोलिंग बूथ में मतदान किया। बैज के साथ उनकी अपनी मां और पत्नी भी मौजूद थीं। वोट डालने के बाद दीपक बैज उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा कि यह मतदान ऐतिहासिक होगा। यह मतदान बस्तर और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए होगा।
वहीं, नक्सल प्रभावित 2,431 मतदान केंद्रों से मतदान प्रक्रिया का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। इस वेब कास्टिंग की निगरानी केंद्रीय चुनाव आयोग दिल्ली व रायपुर के निर्वाचन कार्यालय में बैठे अधिकारी कर रहे हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि मतदान प्रक्रिया या बूथों में अभी तक किसी भी प्रकार की रूकावट या मतदान को प्रभावित करने वाली गतिविधियों की जानकारी सामने नहीं आई है।
इन इलाकों में इतनी वोटिंग
1. अंतागढ़ – 55.65 प्रतिशत
2. बस्तर – 44.14 प्रतिशत
3. भानुप्रतापपुर – 61.83 प्रतिशत
4. बीजापुर – 20.09 प्रतिशत
5. चित्रकोट – 34.16 प्रतिशत
6. दंतेवाड़ा – 41.21 प्रतिशत
7. डोंगरगांव – 39.00 प्रतिशत
8. डोंगरगढ़ – 41.10 प्रतिशत
9. जगदलपुर – 45.81 प्रतिशत
10. कांकेर – 61.80 प्रतिशत
11. कवर्धा – 41.67 प्रतिशत
12. केशकाल – 52.66 प्रतिशत
13. खैरागढ़ – 44.27 प्रतिशत
14. खुज्जी – 46.67 प्रतिशत
15. कोंडागांव – 54.04 प्रतिशत
16. कोंटा – 30.27 प्रतिशत
17. मोहला-मानपुर – 56.00 प्रतिशत
18. नारायणपुर – 46.00 प्रतिशत
19. राजनांदगांव – 38.00 प्रतिशत
20. पंडरिया – 39.44 प्रतिशत