INDORE. चंद्रमा मीन राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 13:35 बजे से 14:56 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 23 नवम्बर का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को अपना आत्मविश्वास बनाए रखना चाहिए तथा व्यापारिक उतार-चढ़ाव से घबराना नहीं चाहिए। थोड़ा चिड़चिड़ापन दूर करें तथा अपनी टीम के साथ अच्छा व्यवहार रखें तो आपको आज काफी समस्याओं से निजात प्राप्त होगा। ओम विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 7
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को पारिवारिक मामलों में कम बोलना चाहिए तथा अपनी संतान का ध्यान रखना चाहिए उचित रहेगा। व्यापार से संबंधित कोई लंबी यात्रा कर सकते हैं। आर्थिक मामले में लाभ प्राप्त होगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 1
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को परीक्षा या प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने का मन बनाना चाहिए और अपने कार्य क्षेत्र को बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए एवं सकारात्मक रवैया अपनाना चाहिए जो लाभकारी साबित होगा। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 5
कर्क – कर्क राशि के जातकों को व्यक्तिगत रूप से कोई सलाह मशवरा नहीं करना चाहिए तथा परिवार में चर्चा से बचना चाहिए उचित रहेगा। सामाजिक गतिविधियों में कार्यभार बढ़ेगा। राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 3
सिंह – सिंह राशि के जातकों को आलस्य का त्याग करना चाहिए और स्वयं के द्वारा बड़े काम निपटाना चाहिए उचित रहेगा। नए व्यापार की शुरुआत हो सकती है, जिससे आर्थिक लाभ बढ़ेगा। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 6
कन्या – कन्या राशि के जातकों को कार्य की गति बढ़ानी चाहिए तथा चिंता जनक परिस्थितियों को अपने अनुरूप करने के लिए अधिक प्रयास करने चाहिए। आज व्यस्त रहना आपके लिए लाभकारी होगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 7
तुला – तुला राशि के जातकों को पिछली बातों को ध्यान में रखकर काम करना चाहिए उचित रहेगा और अवसर प्राप्त होने पर लेख लतीफी नहीं करनी चाहिए उचित रहेगा। आकस्मिक धन प्राप्ति के योग हैं। ओम नारायणाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 5
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को जिम्मेदारियां का ध्यान रखना चाहिए तथा व्यावसायिक कार्यों में देरी नहीं करनी चाहिए उचित रहेगा। खान-पान का ध्यान रखें थोड़ा स्वास्थ्य खराब होने के योग है। ॐ माधवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभांक 2
धनु – धनु राशि के जातकों को नई जिम्मेदारियां या नए पद से तालमेल बिठाने में कुछ उलझन आ सकती है और शत्रु पक्ष मजबूत हो सकता है जो आप पर हावी होगा एवं आपके अनुरूप कार्य नहीं होने के योग बनेंगे। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 9
मकर – मकर राशि के जातकों को प्रेम संबंधों में फायदे होंगे तथा रूठे हुए दोस्त पुनः मिलेंगे। वस्त्र और आभूषण पर अधिक खर्च कर सकते हैं तथा परिवार के साथ शॉपिंग पर जा सकते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 4
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को सलाह मशवरा करके ही कोई काम करना चाहिए तथा धार्मिक दान पुण्य के कार्य को बढ़ाना चाहिए उचित रहेगा। शासकीय कामकाज होने के योग हैं तथा बड़े अधिकारियों से अच्छे संबंध बनेंगे। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 8
मीन – मीन राशि के जातकों को अपने कार्य को संपन्न करने के लिए योजनाएं बननी चाहिए तथा जरूरी बातें को थोड़ा छुपाना चाहिए उचित रहेगा। घरेलू मामलों में परिवार के सदस्य के द्वारा सहायता प्राप्त हो सकती है। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग केसरिया एवं शुभांक 3