INDORE. चन्द्रमा व्रश्चिक राहुकाल 12:11 बजे से 13:34 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 15 नवंबर का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे…………..
मेष – मेष राशि के जातकों को आज कहीं बाहर जाना पड़ सकता है और तथा व्यापार व्यवसाय की वृद्धि के लिए थोड़ा काम करना पड़ सकता है। अपने नीजी कार्यों की पूर्ति के लिए काम करें। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 9
वृषभ – किसी अनजान व्यक्ति से धोखा खा सकते हैं इसलिए किसी भी लालच में ना पड़े और अपने नियमित कार्य को ध्यान रखते हुए आगे बढ़े तो अच्छा रिजल्ट मिलेंगा। व्यापार व्यवसाय में कड़ी मेहनत करें। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 4
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को संतान को लेकर थोड़ी चिंताएं बढ़ेंगी एवं अपने निजी कार्य में भी तकलीफें आएंगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें तथा अधिक व्यय करने से बचे। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 3
कर्क – कर्क राशि की जातकों का हार्दिक मामलों में सहायता मिल सकती है और अपने पुराने मित्र से भेंट भी लाभकारी हो सकती है। स्वास्थ्य में इजाफा होगा तथा पुरानी चल रही समस्याओं का निदान संभव हो सकेगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग बेगनी एवं शुभांक 9
सिंह – सिंह राशि के जातकों को अपने लिए कुछ समय निकालना चाहिए था, जरूरी काम का निपटाने का प्रयास करना चाहिए। प्रॉपर्टी संबंधी क्षेत्र में लाभ मिलने के योग्य तथा घर परिवार में भी अच्छे संबंध बनेंगे। ओम् माधवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग कला एवं शुभ अंक 1
कन्या – कन्या राशि के जातकों का शिक्षा के क्षेत्र में अधिक रूझान होगा आज पढ़ाई में मन लगेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं तथा उनके काम सम्बंधी लाभ होंगे। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला शुभांक 2
तुला – तुला राशि के जातकों को कोर्ट कचहरी के मामलों से छुटकारा मिल सकता है तथा तलाक संबंधी मामला में भेजो आपका हो सकता है। प्रेम संबंध में बढ़ोतरी होगी तथा घर का माहौल ठीक रहेगा। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग ग्रे एवं शुभांक 3
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातक आज प्रसन्न रहेंगे तथा अपने काम में ध्यान लगाएंगे। नौकरी पैसे संबंधी लाभ होंगे तथा आज आपको बड़े पद के लिए स्वीकृति मिल सकती हैं एवं कार्य में वृद्धि हो सकती हैं। ॐ नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग डार्क एवं शुभांक 2
धनु – धनु राशि के जातक अपने द्वारा किसी कार्य में लिप्त हो सकते हैं तथा थोड़ा मानसिक टेंशन हो सकता है। आज किसी प्रकार का टेंशन ना लें तथा थोड़ा समय खाली बिताएं उचित रहेगा। किसी देवालय में जाकर पूजा-अर्चना कर सकते हैं। ॐ बुधाय नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 5
मकर – मकर राशि के जातक आज किसी सामाजिक आयोजन में सम्मिलित होंगे तथा समाज के कामों में अपना हाथ बटाएंगे। पदोन्नति होने के योगñ बन रहे हैं तथा अपने द्वारा लिया कर्ज समाप्त हो सकता है एवं थोड़े खुशनुमा पल का आस्वादन कर सकते हैं। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 1
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को आज किसी बड़ी जिम्मेदारी मिलने के योग हैं तथा घर परिवार में मान सम्मान बढ़ेगा तथा आपकी बातें सभी सुनेंगे। प्रॉपर्टी संबंधी बंटवारे को लेकर आज अच्छे योग बन रहे हैं। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभ अंक 2
मीन – मीन राशि के जातक व्यापार व्यवसाय में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और नौकरी संबंधी भी लाभ होंगे। खेलकूद के क्षेत्र में भी आपका नाम बढ़ेगा और अपने लिए पार्टनर की तलाश समाप्त होगी। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 8