INDORE. चंद्रमा तुला राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 09:24 बजे से 10:47 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 11 नवंबर का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे है आपके तारे सितारे………
मेष – मेष राशि के जातकों को अपने मन मुताबिक काम करने का अवसर प्राप्त होगा तथा आज जरूरी काम निपटेंगे। पुरानी चल रही समस्याओं का निदान मिलेगा एवं सही मार्ग प्रशस्त होंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग स्लेटी एवं शुभांक 2
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों का मन किसी अपनों के प्रति व्याकुल हो सकता है। माता-पिता की सेवा करना आपके लिए लाभकारी साबित होगा तथा परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर चर्चा हो सकती है। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 5
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को जरूरी काम होने पर बाहर की यात्रा करनी चाहिए उचित रहेगा। अपने बॉस से अच्छे संबंध बनाए तथा पियर ग्रुप से भी अच्छा तालमेल बनाए रखें कुछ पॉजिटिव होने की स्थिति बनेगी। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग कत्थई एवं शुभांक 9
कर्क – कर्क राशि के जातकों को प्रॉपर्टी संबंधी लाभ मिलने के योग है तथा प्रॉपर्टी से संबंधित व्यापार भी आपका फलीभूत होगा। घर में किसी वाहन का आगमन हो सकता है, जिससे घर में खुशियों का माहौल बनेगा। ओम नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग कला एवं शुभांक 6
सिंह – सिंह राशि के जातकों को संतान के प्रति भावुकता बड़ेगी तथा संतान की उपलब्धि को लेकर थोड़ी चिंताएं जागृत होंगी। घर में अधिक समय व्यतीत कर सकते हैं, जिससे व्यापार में उतार चढ़ाव आएंगे सावधान रहें। ॐ राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 7
कन्या – कन्या राशि के जातकों को चाहिए कि वह अपनों का साथ नहीं छोड़े अन्यथा कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। कोर्ट कचहरी के मामलों में थोड़ा नर्वस हो सकते हैं। किसी से विवाद करना हानिकारक हो सकता है। ॐ माधवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 1
तुला – तुला राशि के जातक आज खरीदारी कर सकते हैं तथा अपने लिए भी परिधान खरीद सकते हैं। अपने निजी कार्यों की पूर्ति के लिए मेहनत करते रहें तथा समय पर काम करने की आदत डालें। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 4
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातक वर्तमान स्थिति को अनुकूल देखकर ही इन्वेस्टमेंट करें उचित रहेगा। शेयर संबंधित थोड़े नुकसान हो सकते हैं, इसलिए व्यापार पर ध्यान देवे तथा सही दिशा में कार्य करें। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभ अंक 3
धनु – धनु राशि के जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिलने वाले हैं एवं युवा वर्ग को सही दिशा निर्देशन मिलने से मन प्रसन्न रहेगा तथा किसी प्रबुद्ध व्यक्ति से मुलाकात भी आपके जीवन में ताजगी भर देगी। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभांक 1
मकर – मकर राशि के जातक अपने नियमित कार्य को तवज्जो देवे। महिला साथी के साथ बाहर जा सकते हैं तथा महिला के द्वारा लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। किसी प्राकृतिक स्थल पर जाना भी आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 2
कुंभ – कुंभ राशि के जातक नौकरी पैसे संबंधी परेशानियों से ओतप्रोत रहेंगे तथा शासकीय कामकाज में रुकावटें आएंगी, जिससे मानसिक तनाव बड़ेगा और स्वास्थ्य भी थोड़ा खराब हो सकता है सावधान रहे। राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 3
मीन – मीन राशि के जातकों को सामाजिक कार्यभार को लेकर अच्छी धारणा बनानी चाहिए तथा समाज में अपना नाम बनाने के लिए दूसरों की सहायता करने का प्रयास करना चाहिए उचित रहेगा। किसी से आर्थिक सहायता लेना भी लाभकारी रहेगा। ॐ विष्णवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग मेहरून एवं शुभांक 9