BILASPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बिलासपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले 6 सीट के नामांकन का कार्य चल रहा है। वहीं गुरूवार को भाजपा के प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किया। नामांकन के दौरान रैली निकालकर समर्थकों ने उम्मीदवारों का हौसला बढ़ाया।
बता दें, बिलासपुर विधानसभा के तहत आने वाले 6 सीट में मतदान दूसरे चरण में होना है। ऐसे में अभी नामांकन का कार्य किया जा रहा है। बीजेपी के अंतिम सूची आने के बाद से ही नामांकन रैली की तैयारी थी। जिसके अंतर्गत कोटा, बिलासपुर, मस्तूरी, तखतपुर, बेलतरा जैसे सीट पर तय प्रत्याशियों ने नामांकन का कार्य किया। दोपहर में बड़ी संख्या में अलग-अलग क्षेत्रों से भाजपा के नेता व कार्यकर्ता पहुंचे। वहीं प्रत्याशियों का उत्साह बढ़ाने के लिए असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा भी पहुंचे।
समर्थकों में दिखा उत्साह
बीजेपी के नामांकन रैली में समर्थक व कार्यकताओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। जिसमें भगवा रंग से रंगे गमछे व सफेद कुर्ता पजामा पहनकर अधिकतर लोग शामिल हुए। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फोटो की कटआउट हाथों में लिए नजर आए।
दिग्गजों ने जमा किया फार्म
विधानसभा चुनाव के लिए गुरूवार को भाजपा के दिग्गज नेताओं ने नामांकन फार्म जमा किया। जिसमें खास तौर पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, युवा नेता सुशांत शुक्ला, धरमलाल कौशिक, प्रबल प्रताप जूदेव, डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, धर्मजीत सिंह जैसे बड़े चेहरों ने नामांकन दाखिल किया।
यहां से निकाली गई रैली
भाजपा की नामांकन रैली पुराना बस स्टैण्ड जगन्नाथ मंगलम से शुरू हुई जो शिव टॉकिज चौक, गांधी चौक, जूना बिलासपुर, गोलबाजार, सदर बाजार, देवकीनंदन चौक होते हुए बाजपेयी मैदान पहुंची। इसके बाद नामांकन दाखिल करने प्रत्याशी पहुंचें।
30 अक्टूबर है नामांकन की अंतिम तिथि
दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। बता दें बहुत से नेताओं ने नामांकन पहले ही जमा कर दिया है। जिसमें ज्यादातर निर्दलीय शामिल है। वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी 30 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भी इस दिन उम्मीदवारों का उत्साह बढ़ाने के लिए पहुंचेंगे।