BILASPUR. कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जिसके साथ ही बिलासपुर में कांग्रेस के उम्मीदवार को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। अब साफ हो गया है कि अमर अग्रवाल के सामने वर्तमान विधायक शैलेष पांडे ही होंगे मैदान में। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी लिस्ट जारी की है।
जिसमें बिलासपुर विधानसभा के सभी प्रत्याशियों नाम आ गए है। मुख्य रूप से बिलासपुर से विधायक शैलेष पांडे के नाम की पुष्टि होते ही कार्यकर्ताओं में उत्साह है। अब देखना होगा कि क्या एक बार फिर से शैलेष पांडेय बीजेपी के उम्मीदवार अमर अग्रवाल को मात दे पाएंगे। या फिर इस बार अमर का पलड़ा भारी होगा।
चुनावी चर्चा होंगी तेज
बता दें कि पिछली बार अमर अग्रवाल को शैलेष पांडेय ने हराया था। अब इस बार चुनाव में क्या होगा। इसके लिए चुनावी चर्चा हर गली-मोहल्ले में तेज हो जाएगी। बीजेपी व कांग्रेस दोनों के ही सपोर्टर है। इसलिए इनके जीत-हार को लेकर चर्चा अधिक होंगी।
कौन किसको हराएगा
दरअसल चुनाव के परिणाम की उत्सुकता पहले से ही बनी हुई है। क्योंकि शैलेष पांडेय ने चार बार शहर में विजयी प्रत्याशी को हराया था। पिछली हार से बीजेपी प्रत्याशी ने भी अपनी कमर कस ली है और चुनाव के लिए जोर-शोर से जनसंपर्क कर रहे है। वहीं बीजेपी के रूठे हुए लोगों को भी मनाने का प्रयास कर रहे है। इस बार के परिणाम 3 दिसंबर को आने वाले है।