BILASPUR.प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल रविवार की दोपहर आदिशक्ति मां महामाया की शरण में पहुंचे। शारदीय नवरात्रि की अष्टमी की तिथि पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हुए प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
बतां दे विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसके लिए पहले चरण में 7 व दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में बीजेपी हो या फिर कांग्रेस हर कोई अपनी जीत दर्ज करना चाहते है। वहीं अचानक से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रतनपुर पहुंचने से कयास लगाए जा रहे है कि मुख्यमंत्री माता के शरण में चुनाव से पूर्व आशीर्वाद लेने पहुंचे।
माना जाता है कि अष्टमी की तिथि नवरात्रि में खास मानी जाती है। इस दिन माता के शरण में पहुंचे भक्तों की मुराद पूरी होती है। यहीं वजह है कि सप्तमी की रात्रि में देवी मां के दर्शन के लिए भी भक्त बड़ी संख्या में पैदल यात्रा करके भी पहुंचते है।
हेलीकाप्टर से पहुंचे रतनपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हेलीकाप्टर से डायरेक्ट रतनपुर हेलीपेड पहुंचे। उनके साथ उनके सलाहकार भी रहे। मुख्यमंत्री के अचानक से मंदिर पहुंचने की जानकारी होने पर मंदिर समिति ने सारी व्यवस्था की।
कांग्रेस प्रत्याशियों ने भी टेका माथा
मां महामाया मंदिर में मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस बिलासपुर क्षेत्र के प्रत्याशी भी नजर आए। बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे, तखतपुर विधायक रश्मि सिंह के अलावा कांग्रेस के कार्यकर्ता भी नजर आए। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।