JAIPUR. जयपुर के कैलाशपुरी विकास समिति, मनोहरपुरा जगतपुरा में ओमप्रकाश मीणा को नए अध्यक्ष के रूप में पदस्थ किया गया है। सभी के पद सहमति से यह फैसला किया गया है।
इसमें कॉलोनी समिति के उपाध्यक्ष गिरधरलाल उमरवाल, सचिव दीपक उपसचिव, उपकोषाध्यक्ष रमन शर्मा, कार्यकारी सदस्यो में सीताराम मीणा, राधेश्याम जांगिड़,हनुमान बुनकर एवं कालोनी के सीनियर सिटीजन, कैलाशपुरी विकास समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कई गणमान्य सदस्य एवं महिला मंडल भी उपस्थित रहे।
गिरधरलाल उमरवाल उपाध्यक्ष एवं सचिव दीपक की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। सचिव दीपक ने बताया कि काफी समय से समिति के अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा ने त्यागपत्र दे रखा है । कैलाशपुरी विकास समिति में विकास कार्य जो धीमी गति से चल रहे हैं। उनको भी प्रगति देने के लिए शीघ्र ही कार्यकारिणी में बदलाव किया गया ।मनोनीत अध्यक्ष ने कॉलोनी मे नए सदस्यों को भी जोड़ा जा रहा है। कॉलोनी के वरिष्ठ नागरिक एवं महिला प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहे।