RAIPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रचार करने के लिए भाजपा के कई स्टार प्रचारक छत्तीसगढ़ लगातार पहुंच रहे हैं इसी कड़ी में आज महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी रायपुर पहुंचे इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा की और कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। देवेंद्र फडणवीस ने इस दौरान पिछले विधानसभा चुनाव के कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र की पीसी का वीडियो दिखाए यह पीसी राहुल गांधी की मौजूदगी में हुई थी। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी ने अभी देखा कि कैसे कांग्रेस द्वारा झूठे वादे किए गए थे उन्होंने कहा कि मुझे गजनी फिल्म की याद आती है इन्हें गजनी वाले बीमारी हो गई है। झूठ के ओलंपिक का गोल्ड मेडल इन्हें ही मिलना चाहिए।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यहां तो सरकार के तत्वाधान में नकली होलोग्राम के जरिए 2000 करोड़ का शराब घोटाला होता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर सरकार जो नई घोषणाएं कर रहे वह भी पूरी नहीं होने वाली हैं। वही पीएससी में हुए घोटाले पर भी उन्होंने तंज कसा और कहा कि नेताओं या अधिकारियों के बेटा बेटी होने पर ही पीएससी में चयन होगा। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सरकार ने युवाओं के सपनों को तोड़ा है उपमुख्यमंत्री ने गठन घोटाले का भी जिक्र किया और कहां की बिहार के चारा घोटाले से भी बड़ा घोटाला छत्तीसगढ़ में गोबर घोटाला है उन्होंने कहा कि 5 वर्ष की भूपेश की सरकार झूठ और फरेब की सरकार साबित हुई है।
बता दे की महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सोमवार को रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर फडणवीस का स्थानीय भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। इसके बाद वह धमतरी के लिए रवाना हुए। धमतरी में देवेंद्र ने सभा को संबोधित किया। इसके बाद रायपुर में देवेंद्र फडणवीस रोड शो में शामिल हुए। जिसमें भाजपा की प्रत्याशियों की सामूहिक नामांकन रैली निकाली गई। रायपुर में देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।