RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं। इसके साथ ही सभी दल अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार चुकी है। इस बीच, लंबे इंतजार के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के 16 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी गई है। यह सूची आज पार्टी के महामंत्री महेश देवांगन ने जारी की, जिसमें पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के सामने राजनांदगांव में शमशुल आलम को मैदान में उतारा गया है। वहीं, मंत्री मो. अकबर के सामने सुनील केसरवानी को टिकट दी गई है।
दरअसल, जोगी कांग्रेस ने यह सूची पहले चरण में होने वाले मतदान को देखते हुए जारी की है। बाकी सीटों पर भी प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया है। बता दें कि कांग्रेस ने 83 और भाजपा ने 86 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। बाकी सीटों पर भी ऐलान जल्द होगा। इसके अलावा आम आदमी पार्टी, बसपा ने भी कई सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारा है।
सोशल मीडिया पर अमित जोगी ने दी बधाई व शुभकामनाएं
इसके बाद पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिये जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के 16 उम्मीदवारों की प्रथम सूची पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं चुनाव प्रबंधन समिति की अनुशंसा से आज जारी की गयी है। मैं सभी प्रत्याशियों को प्रचंड जीत की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनायें देता हूं।
देखें पूरी सूची