DANTEWADA. बीजेपी की दूसरी सूची जारी होते ही पार्टी में अंदरूनी विवाद तेज हो गया है। इस बीच, सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, यह वीडियो नक्सली हमले में मारे गए बीजेपी नेता व विधायक रहे भीमा मंडावी की बेटी दीपा मंडावी का है। दीपा ने एक वीडियो जारी कर अपनी मां को टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि मां को टिकट न देना उनके पिता के समर्पण का अपमान है।
इस वीडियो के जरिए दीपा ने एक बयान जारी कर कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने मेरी मां की टिकट काटकर पार्टी के लिए मेरे पिता ने जो बलिदान दिया था, उसका अपमान किया है। मेरे पिता भीमा मंडावी ने पार्टी के लिए जो सपने देखे थे, दंतेवाड़ा की जनता के लिए जो सपने देखे थे, उन्हीं सपनों पूरा करने के लिए उसकी मां ने राजनीति में कदम रखा था। यह भी कहा कि दंतेवाड़ा की जनता भीमा को चाहती थी यही कारण था कि उसकी मां ने चुनाव लड़ा था। दीपा पार्टी के नेताओं से पूछा कि उसके पिता ने पार्टी के लिए कोई कमी कर दी क्या जो उसकी मां के साथ ऐसा किया गया।
उपचुनाव में भीमा मंडावी की पत्नी को मिला था टिकट, देवती कर्मा ने हराया था
बता दें कि 2018 में भीमा मंडावी बीजेपी विधायक बने थे। चुनाव जीतने के बाद वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार करते हुए हुए भीमा नक्सलियों के निशाने पर आ गए थे और एक बम धमाके में मौत हो गई थी। इसके बाद हुए उपचुनाव में भाजपा ने भीमा की पत्नी ओजस्वी को प्रत्याशी बनाया था और कांग्रेस ने देवती कर्मा को टिकट दिया था। इस चुनाव में ओजस्वी की हार हो गई थी। लेकिन पिछले सारे चुनाव से ज्यादा वोट ओजस्वी ने लिए थे।