RAIPUR/BILASPUR. कांग्रेस पार्टी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव का बयान सामने आया है। अरुण साव ने कहा कि ले दे के 30 सीटों पर टिकट फाइनल हुआ है, जिसमें 8 विधायकों की टिकट काटी गई है । यहां सरकार की विफलता का ठीकरा सीटिंग mla पर फोड़ा गया है। छत्तीसगढ़ में सरकार के खिलाफ वातावरण बना हुआ है और प्रदेश की जनता आगे सबक सिखाएगी।
साव ने कहा कि कांग्रेस ने फिर से उन्ही लोगों को टिकट दिया है जिन्होंने पूरे 5 साल घोटालेबाजों का समर्थन किया है, ये छत्तीसगढ़ के खजाने में हुई लूट में सहभागी बने हैं। युवाओं के गरीबों के हक के पैसे को खाया है जनता तो इंतजार कर रही थी, इन्ही सब को टिकट मिले और जनता अब इन्हे सबक सिखाएगी। साव ने कहा कि यह चुनाव एक साधारण चुनाव नहीं छत्तीसगढ़ को बर्बाद करने वाले और छत्तीसगढ़ को बचाने वाले लोगों के बीच एक युद्ध है। यह चुनाव छत्तीसगढ़ के लोगों के सपनों को तोड़ने वाले और सपनों को पूरा करने वालों के बीच एक युद्ध है।
साव ने कहा कि अपने प्रत्याशियों की घोषणा नवरात्रि के दिन कर अपने आप को सनातन प्रेमी बताने वालों के कृत्य जनता देख देख रही है। छत्तीसगढ़ में अब लगातार हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है सनातन का अपमान किया जा रहा है आज नवरात्रि के पर्व पर जब माता रानी ने राक्षसी प्रवृत्तियों का नाश किया था संकल्प लेते हैं की सनातन विरोधी लोगों का छत्तीसगढ़ से सफाई जल्द होगा।
वहीं भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी 21 रहेगी । कांग्रेस की जो आज 30 प्रत्याशियों की सूची जारी हुई है उसको लेकर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अधिकांश चेहरे घिसेपिटे और थके हुए हैं । सरोज पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सहपाठियों की बलि चढ़ाने से भी परहेज नहीं है,रमन सिंह के खिलाफ गिरीश देवांगन रिकार्ड मतों से हारेंगे ।
सरोज पाण्डेय ने कहा कि मुख्यमंत्री पर कई गंभीर आरोप हैं, उन्हे भी रिपीट किया गया है। हम पर आरोप लगाने वाली कांग्रेस को अपना गिरेबान में झांकना चाहिए। हमने 43 चेहरे को मौका दिया, सभी ऊर्जा से भरे हुए हैं। कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों पर कोई न कोई आरोप है। लडकी हूं लड़ सकती हूं नारा देने वाली प्रियंका गांधी को बताना चाहिए कि छन्नी साहू टिकट क्यों काटी गई। कांग्रेस के पास नए चेहरे नहीं थे, भ्रष्टाचार में सहयोग देने वालों को टिकट दिया है।
वहीं भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि 300 दिन की मेहनत के बाद 30 सीटों पर मुहर लगा, ये इस बात को दर्शाता है कि कांग्रेस के अंदरखाने में सब कुछ ठीक नहीं है। सभी सीटों पर मुहर लगेगी ऐसी उम्मीद थी, आठ विधायक परिवर्तित किए गए क्योंकि इनके परफॉर्मेंस ठीक नहीं थे, इसका मतलब यह कि सरकार का परफॉर्मेंस भी बहुत अच्छा नहीं रहा। मंत्री का क्षेत्र बदल दिया गया, इसका मतलब है कि कांग्रेस में हाहाकार मचा हुआ है। कांग्रेस हार की ओर बढ़ रही है, 2023 में भाजपा की सरकार बनेगी।