RAIPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 7 व 17 नवंबर को होने है। ऐसे में कांग्रेस-बीजेपी सभी पार्टियां तैयारी में जुटी है। वहीं हर कोई चुनाव बेहतर ढंग से हो जाए इस पर जोर दे रहा है। इसी के तहत बीजेपी ने चुनाव के लिए चुनाव संचालकों की नियुक्त किया है। जिसकी दूसरी लिस्ट गुरूवार को प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने जारी की।
बता दें, विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। वहीं इन सबके बीच बीजेपी ने अपने पार्टी के लिए चुनाव संचालकों की दूसरी लिस्ट जारी की है। इससे पूर्व भी इनकी एक लिस्ट जारी हुई थी। अब यह दूसरी लिस्ट है। जिसमें अपने पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों को संचालक के तौर पर सामने ला रही है।
16 विधानसभा के लिए किए गए नियुक्त
बीजेपी की जारी की गई सूची में 16 विधानसभा के लिए संचालक नियुक्त किए गए है। जिसमें पत्थलगांव के लिए सालिक साय, लैलूंगा में अरूण राय, सारंगढ़ में गुरूपाल सिंह भल्ला, बिलाईगढ़ में डॉ.गुलाब सिंह टिकरिया, रामपुर में गोपाल मोदी, मुंगेली में चोवादास खंडेकर, महासमुंद में संदीप दीवान, रायपुर ग्रामीण में नंदकुमार साहू व श्रीचंद सुंदरानी और ओमप्रकाश देवांगन को सहसंचालक बनाया है।
वहीं रायपुर शहर पश्चिम में महेश बैस, रायपुर शहर दक्षिण में डॉ.विमल चोपड़ा संचालक व केदार गुप्ता, प्रेम बिरनानी, सुभाष तिवारी सहसंचालक बनाए गए। राजिम में नेहरू लाल साहू, सिहावा कमलचंद्र भंजदेव, दुर्ग शहर विनायक नाथू, भिलाई नगर, गार्गी शंकर मिश्रा, वैशाली नगर में लाभचंद बाफना, नवागढ़ टार्जन साहू को संचालक बनाया गया है।