RAIPUR. भारतीय जनता पार्टी बीते दिनों मोहला मानपुर में हुई भाजपा नेता की हत्या के मामले को विधानसभा चुनाव तक पूरी तरह जिंदा रखना चाहती है। दरअसल आज भाजपा के कई नेताओं ने निर्वाचन आयोग से इस बात की शिकायत की है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत करने पहुंचे थे, जिनमें रायपुर सांसद सुनील सोनी,राजनांदगाँव सांसद संतोष पांडेय,विधायक अजय चंद्राकर शामिल थे। यह नेता दोपहर 3 बजे एकात्म परिसर से निकलकर राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचे और मोहला मानपुर में हुई भाजपा नेता की हत्या और टारगेट किलिंग समेत अन्य मुद्दों को लेकर शिकायत की।
उसके बाद इन बीजेपी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी। सांसद सुनील सोनी , संतोष पांडेय और वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने PC ली। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत के बाद सुनील सोनी ने कहा कि मोहला मानपुर में भाजपा के बिरजू तारम की हत्या हुई है, हमारे सांसद संतोष पांडेय ने इसकी आशंका भी जताई थी , CM उसका मखौल उड़ा रहे है ।लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही। धर्मातरण का विरोध करने वालों की हत्या की जा रही है। ऐसे में कैसे निपक्ष चुनाव कैसे हो पाएगा। पुलिस और जिला प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा , इसकी शिकायत की गई है।
सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि 5 अगस्त को मानपुर में कांग्रेस विधायक की उपस्थिति में सरजू टेकाम ने प्रचार के लिए आने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को काटने की बात कही थी। आरोप लगाया कि भय दिखाकर भाजपा को रोकना चाहती है। उन्होंने बिरजू की हत्या को सुपारी किलिंग कहा। सांसद पांडे ने कहा कि अराजक तत्व बेफ्रिक हो कर घूम रहे है, ये पुलिस और जिला प्रशासन की भूमिका संदिग्ध है।
वहीं अजय चंद्राकर ने कहा कि कुरूद में हुई भाजपा कार्यकर्ता की हत्या को पुलिस पारिवारिक विवाद साबित करने में लगी है । अयोग्य लोगों को योग्य बता कर प्रशासन चलाया जा रहा है इस वजह से ये अराजकता की स्थिति है । उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस के सहयोग से भाजपा से लड़ाई लड़ना चाहती है कांग्रेस। अजय चंद्राकर ने कहा कि अगर कार्यवाही नहीं होती है तो हम दिल्ली कूच करेंगे , केंद्रीय निर्वाचन से इसकी शिकायत करेंगे।