RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव इस बार कांग्रेस के लिए आसान नहीं होने वाला हैं, लगातार कांग्रेस के नेता पार्टी के खिलाफ बगावत करते नजर आ रहे हैं। चुनाव की तारीखों का ऐलान के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियो में खलबली मची हुई है। चुनाव के लिए जहां बीजेपी और कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। तो दूसरी ओर अब नेताओं के बीच बागवत शुररू हो गई हैं। इसी कड़ी में अब कांग्रेस ने उत्तर विधानसभा के लिए एक बार फिर विधायक कुलदीप जुनेजा को उत्तर विधानसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है। जिसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि कांग्रेस नेता और पार्षद अजीत कुकरेजा निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं।
बताया जा रहा है कि अजीत कुकरेजा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फार्म भी खरीद लिया है। आपको बता दें कि कांग्रेस नेता अजीत कुकरेजा 3 पिछले तीन बार से पार्षद हैं और रायपुर उत्तर से अजीत कुकरेजा ने दावेदारी ठोकी थी। लेकिन पार्टी ने उसकी जगह वर्तमान विधायक कुलदीप जुनेजा को एक बार फिर टिकट दिया है। जिससे अजीत कुकरेजा काफी नाराज चल रहे हैं।
बता दें कि रायपुर से इस तरह किसी नेता के नाराज होने का असर रायपुर की चारों सीटों पर पड़ सकता है। रायपुर उत्तर से भाजपा ने पुरंदर मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में यदि अजीत कुकरेजा निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो यह कांग्रेस के प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा के लिए काफी नुकसान दायक साबित हो सकता है।
गौरतबल है कि कई विधानसभा सीटों पर कांग्रेस नेताओं की बगावत नजर आ रही है, मरवाही से गुलाब राज को जेसीसीजे ने टिकट दिया है तो सरायपाली से किस्मत लाल नंद को जेसीसीजे ने अपनी तरफ से उतार दिया है, महासमुंद से रश्मि त्रिभुवन महिलांग भी जेसीसीजे के तरफ से फॉर्म खरीद चुकी हैं, मनेंद्रगढ़ से विनय जायसवाल कांग्रेस के खिलाफ खड़े हो गए हैं, लोरमी से सागर सिंह भी कांग्रेस के खिलाफ बिगुल बजा चुके हैं, वहीं धमतरी से गुरूमुख सिंह होरा भी निर्दलीय के रूप में नामांकन खरीद चुके हैं। ये सभी कांग्रेस को सीधा नुकसान पहुंचा सकते हैं।