BILASPUR. छत्तीसगढ़ समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख तय हो चुकी है। इसके साथ ही आचार संहिता भी सोमवार दोपहर 12 बजे के बाद से लागू कर दी गई है।
लेकिन आचार साहिता लगने से पहले पुलिस विभाग में अलग-अलग जिलों के थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर आदेश जारी किए गया हैं। आईजी अजय यादव द्वारा ट्रांसफर आदेश को अमल कराने सभी एसपी को निर्देशि दिए गए है
बिलासपुर में इन पांच थाना प्रभारियों का हुआ तबादला
एसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा पांच थाना प्रभारियों का तबादला आदेश जारी किया है.
– बेलगहना चौकी में पदस्थ निरीक्षक उमेश साहू को यातायात थाना में.
– यातायात थाने में पदस्थ निरीक्षक अनिल अग्रवाल को बेलगहना चौकी में.
– पुलिस लाइन में पदस्थ निरीक्षक किशोर केंवट को बिल्हा थाना में.
– बिल्हा के थानेदार सईद अख्तर को यातायात थाना में.
– पुलिस लाइन में पदस्थ निरीक्षक गोपाल कृष्ण सतपथी जिला विशेष शाखा में पदस्थ किया गया है।
जांजगीर में थानेदार समेत इन 6 पुलिसकर्मियों का तबादला
जांजगीर चांपा जिले में भी एसपी विजय अग्रवाल ने तबादला आदेश जारी किया है.
– निरीक्षक मणीकांत पांडेय को पुलिस लाइन से यातायात थाना भेजा गया.
– एएसआई नरेंद्र डिक्सेना को पुलिस लाइन से पामगढ़ थाना भेजा गया.
– एएसआई संतोष केरकेट्टा को लाइन से नवागढ़ थाना भेजा गया.
– एसआई संजय शर्मा को लाइन से जांजगीर थाना.
– महिला आरक्षक अभिलाषा साहू को जांजगीर से बिर्रा थाना.
– जितेंद्र कुर्रे को बलौदा से मुलमुला थाना.