KANKER. कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल ब्लाक के ग्राम पंचायत गुदुम गांव के लोग बदहाल सड़कों से परेशान है। सुरुंगदोह से फिटेफुलचूर तक लगभग 07 किलोमीटर तक की कच्ची सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।
ग्रामीणों ने कई बार इस सड़क के सुधार व मरम्मत की मांग की लेकिन इन्हें कोई सुनने वाला नहीं है। बारिश के चलते सड़क खस्ताहाल हो चुकी है।
आने-जाने वाले लोगों को कीचड़ भरे रास्ते से होकर जाना पड़ता है। सड़क पर भरे पानी की वजह से रास्ता नहीं दिखाई देता जिससे बड़ी दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहती है। स्कूली बच्चे भी कीचड़ भरे रास्ते से होकर स्कूल जाने पर मजबूर है।
ग्रामीण सुकाल सिंह नुरूटी से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की मांग है कि इस सड़क को दुरुस्त किया जाये ताकि यहां जल जमाव की समस्या दूर हो सके। सालों से चली आ रही इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकाला जाये।