RAIPUR. छत्तीसगढ़ में पीएससी की परीक्षा देने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने पीएससी-2022 के फाइनल रिजल्ट बुधवार रात जारी कर दिए गए हैं। इसमे रायगढ़ की सारिका मित्तल टॉप-10 की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। टॉप-10 की लिस्ट में 6 महिलाएं और 4 पुरुष हैं।
दरअसल, इस परीक्षा-2022 कुल 210 पदों के लिए आयोजित की गई थी। इसके लिए मुख्य लिखित परीक्षा 15 जून से 18 जून तक आयोजित किए गए थे। इसके नतीजे के आधार पर 621 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के लिए हुआ था। इंटरव्यू 24 अगस्त से शुरू हुए थे।
इंटरव्यू के आखिरी दिन 6 सितंबर को फाइनल रिजल्ट जारी किए गए हैं। मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के नंबर जोड़कर मेरिट लिस्ट बनाई गई है। पीएससी-2022 में डिप्टी कलेक्टर के 15 और डीएसपी के 5 पद हैं। इसके अलावा नायब तहसीलदार, वित्त सेवा अधिकारी, सहायक जेल अधीक्षक, जिला आबकारी अधिकारी, श्रम पदाधिकारी, रोजगार अधिकार जैसे पद हैं।
पढ़ें टॉप-10 सूची
01.सारिका मित्तल
02.शुभम देव
03. श्रेयांस पटेरिया
04.शिक्षा शर्मा
05.शभांगी गुप्ता
06.पूजा पिंचा
07.मधु गवेल
08. संजय कुमार धीवर
09. देवाशीष कुर्रे
10.भावना साहू