RAIPUR. आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में दिग्गज नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा भो जोर पकड़ रहा है। इसी कड़ी में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एक बार भी कार्यकर्ताओं का चुनावी जोश बढ़ाने और चुनाव प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ आने वाले है।
छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी का यह दूसरा दौरा 14 सितंबर को होने जा रहा है। पीएम मोदी रायगढ़ के कोड़ातराई में उपस्थित होंगे। यहां वे अलग-अलग योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के साथ सभाओं को संबोधित करेंगे।
सभा से पहले पीएम मोदी एसईसीएल के साइलो और एनटीपीसी के फ्रेट कॉरिडोर से जुड़ी रेल लाइन समेत करोड़ों रुपए के कार्यों की घोषणा भी करेंगे। पीएम के दौरे से पहले बीजेपी के नेता आज रायगढ़ पहुंचने वाले हैं।
अपने एक दिवस के दौरे में पीएम नेशनल हाइवे, कोयला मंत्रालय और ऊर्जा मंत्रालय से जुड़े कार्यों का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। इससे छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड कॉरिडोर से जुड़ जाएंगे साथ ही साइलो से कोल लोडिंग में भी आसानी होगी।
2018 में रायगढ़ और उससे लगे जशपुर की एक भी सीट पर भाजपा नहीं जीत सकी थी इसलिए पीएम का यहां आना भाजपाइयों में काफी उत्साह पैदा कर रहा है।