KORBA. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सीजीपीएससी मेन 2022 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इसमें कोरबा जिले की बेटी शिवांगी ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा में 46 रैंक हासिल कर कोरबा सहित पूरे राज्य का नाम रोशन किया है।
शिवांगी महार ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा-2022 में ओवरऑल रैंक 46 हासिल कर श्रम पदाधिकारी के पद पर चयनित हुईं हैं।
आपको बता दें, शिवांगी वर्तमान में रायगढ़ ज़िले में सहायक अधिक्षक भू-अभिलेख में पदस्थ हैं। इस वर्ष भी लगातार दूसरी बार उन्होंने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा में बड़ी सफलता पाई है।
उन्होंने स्कूली शिक्षा कोरबा जिले से प्राप्त की इसके साथ ही रायपुर इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय से बी.टेक की शिक्षा प्राप्त की। शिवांगी के पिता मनोहर लाल महार बालको प्लांट में कार्यरत हैं।