RAIPUR. छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसके साथ ही कोर्ट में सुनवाई भी चल रही है। इसी क्रम में सट्टेबाजी मामले में ईडी की गिरफ्त में आए 4 आरोपियों को 7 दिन की दूसरी रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में सुनवाई के बाद सभी आरोपियों को 15 सितंबर तक न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।
इस मामले में गिरफ्तार एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल दम्मानी और सुनील दम्मानी से पूछताछ में कई अहम जानकारी ईडी को मिली है। बताया जा रहा है कि इसी के आधार पर ईडी की टीम ने रविवार रात को जुबेस्ता हास्पिटल के संचालक डॉ. दल्ला के बेटे से घंटों पूछताछ की।
इधर, ईडी सट्टे के जिस गिरोह पर कार्रवाई कर रही है। महादेव एप सट्टा मामले में इसके प्रमुख संचालकों रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर के खिलाफ रायपुर की विशेष अदालत से अरेस्ट वारंट जारी हो गया है। स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की कोर्ट ने वारंट जारी किया है।
ईडी अब इस अरेस्ट वारंट के आधार पर इंटरपोल से संपर्क कर रही है। इसके साथ ही दोनों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा रहा है। ईडी इन दोनों आरोपियों को विदेश से भारत लाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए ईडी ने विदेश और गृह मंत्रालय समेत झारखंड, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, एमपी और महाराष्ट्र के अलावा अन्य राज्यों को जानकारी भेजी है।
ईडी ने डॉ. दल्ला के बेटे को छोड़ा
ईडी ने देवेंद्रनगर स्थित जुबेस्ता नर्सिंग होम के संचालक डॉ. एआर दल्ला के घर छापा मारा था। सोमवार को उनके बेटे को ईडी पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई थी। रात 2 बजे तक लंबी पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ा गया। उनके घर मिले पैसों के बारे में ईडी ने पूछताछ की है। सूत्रों के अनुसार डॉक्टर परिवार ने कुछ दिन पहले संपत्ति बेची थी। रकम उसी की बताई गई है। इसके साथ ही दस्तावेजों की जांच चल रही है।