KAWARDHA. प्रधानमंत्री फसल बीमा से जिले के करीब 4 हजार से अधिक किसान वंचित हो गए है, जिससे आक्रोशित किसानों ने मानव श्रृंखला बनाकर आज सड़क पर प्रदर्शन किया। किसानों ने बीमा कंपनी की लापरवाही को उजागर किया है।
कबीरधाम जिले के रणवीरपुर क्षेत्र के लगभग चार हजार से अधिक किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि के लिए कलेक्ट्रेट का चक्कर काट रहे हैं और बदले में किसानों को सिर्फ कोरा आश्वासन मिल रहा है।
आक्रोशित किसानों ने आज एक बार फिर कलेक्टर ऑफिस के सामने बीमा राशि की मांग को लेकर मानव श्रृंखला बनाकर जमकर प्रदर्शन किया और बीमाकर्ता कंपनी के विरुद्ध एफआईआर करने पुलिस अधीक्षक के नाम उद्यानिकी विभाग के अधिकारी को ज्ञापन दिए।
इस दौरान किसानों ने बताया जिले के लगभग 7 हजार किसान उद्यानिकी फसल का पिछले वर्ष बीमा कराए थे, इस दौरान सभी किसानों की फसल की क्षति हो गई। जिसे जांच में बीमा कंपनी व अधिकारी द्वारा सही पाया गया। बीमा शर्त के मुताबिक सभी किसानों को फसल क्षतिपूर्ति राशि बीमा कंपनी से मिलना था लेकिन तीन हजार किसानों को ही बीमा की राशि मिल पाया है,और तकनीकी खराबी का बहाना बताकर चार हजार से अधिक किसानों को बीमा राशि नहीं दिया जा रहा है।
वहीं किसानों ने इसके पीछे बीमा कंपनी व अधिकारियों के मिलीभगत की बात कही,और चेतावनी दी है कि अगर नौ दिन के भीतर बीमा की राशि नहीं मिली तो कलेक्टर ऑफिस के सामने भूख हड़ताल में बैठेंगे।