MANENDRAGARH. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. प्रदेश की सत्ता में बैठी कांग्रेस और विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी एक दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में नगर पालिका चिरमिरी में फ़ूड पैकेट तैयार करने को लेकर दोनों पार्टी के नेता आपस में भिड़ गए.
दरअसल नगर पालिका चिरमिरी के सभागार में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन का पैकेट तैयार किया जा रहा था. इसकी जानकारी लगते ही नेताप्रतिपक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे और नगर पालिका के सभागार में ताला भी जड़ दिया।
कांग्रेस पार्टी लगातार प्रत्येक विधानसभा में संकल्प शिविर का आयोजन कर रही है. इसे कड़ी में मनेंद्रगढ़ और भरतपुर सोनहत विधानसभा में भी ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
मनेंद्रगढ़ विधानसभा में चिरमिरी के डोमनहिल मैदान और भरतपुर सोनहत विधानसभा में केल्हारी में संकल्प शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया था. इसी कार्यक्रम में आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए नगर पालिका चिरमिरी के सभागार में फ़ूड पैकेट तैयार किया जा रहा था.
इस बात की जानकारी नेताप्रतिपक्ष संतोष सिंह को लगते ही वे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर पालिका के सभागार के सामने पहुँच गए और वहां प्रदर्शन करने लगे. नगर पालिका चिरमिरी में भाजपाइयों द्वारा जमकर हंगामा किया गया।
इतना ही नहीं भाजपाइयों ने सभागार में ताला भी जड़ दिया। इसके बाद कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर विवाद होने लगा. पुलिस प्रशासन ने आकर जैसे-तैसे मामले को शांत कराया, इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता सभागार से भोजन के पैकेट लेकर वहां से बाहर चले गए.
कांग्रेस पार्टी ने ली थी अनुमति
नगर निगम के एल्डरमैन शहाबुद्दीन ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की ओर से सभागार का इस्तेमाल करने के लिए दो हजार रुपये रसीद कटवाई गई है. इसके बाद यहां भोजन बनवाने का कार्य शुरू किया गया था. तो वहीं नगर निगम की मेयर कंचन जायसवाल ने काह कि भाजपा के पास मुद्दा नहीं है, इसलिए वो भोजन को मुद्दा बना रहे हैं. भाजपाई जब चाहें सभागार किराए पर ले सकते हैं.
इस संकल्प शिविर में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, मंत्री मोहन मरकाम को भी शामिल होना था. लेकिन मौसम बिगड़ने की वजह से ये सभी नेता कार्यक्रम में नहीं पहुँच सके हैं. इसके बाद मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में विधायक गुलाब कमरो और भरतपुर सोनहत विधानसभा में विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.