DHAMTARI. धमतरी जिला में चाकूबाजी की घटना रुकने का नाम ही नही ले रहा है। एक बार फिर मामूली विवाद के चलते स्कूली बच्चों ने मिलकर एक युवक को धार दार चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक के गले में चाकू के गहरे जख्म हैं, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया की मृतक त्रिलोक साहू रावां गांव का रहने वाला था, अपने बुआ को गांव दोनर छोड़ने गया था, इसी दरमियान बुआ के घर के बच्चों को स्कूल से लेने गया था, जहां उसी स्कूल में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों को लड़ाई नहीं करने समझाइश दिया, यह बात तीन स्कूली बच्चों को रास नहीं आई और त्रिलोक साहू को घेरकर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे गले में गंभीर चोट आने से त्रिलोक साहू को ग्रामीणों ने गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मृृतक धमतरी में एक इलेक्ट्रानिक दुकान में काम करता था। पुलिस के मुताबिक आरोपी नाबालिक है जो घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने अपने गिरफ्त में लिया है और घटना की गंभीरता से जांच किया जा रहा है। वहीं चाकूबाजी की इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।