DURG. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में सत्ताधारी कांग्रेस अपने किए विकासकार्यों को जनता तक पहुँचाने की होड़ में लगी है. तो वहीं विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस सरकार की गलतियों को जनता के सामने रखने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहती है.
आज छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला में सैकड़ों महिलाएं, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय दुर्ग से अपने सिर पर घड़ा रखकर कलेक्टर कार्यालय पहुँची और कलेक्टोरेट परिसर के सामने घड़े को फोड़कर भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. उन्होंने अपने सिर पर घड़े को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पाप के घड़े के प्रतिक के रूप में रखा था. उन्होंने रास्तेभर भूपेश बघेल के पाप का घड़ा भरने के जमकर नारे लगाए हैं.
तेज बारिश में भी डटी रही महिला कार्यकर्ता
जब महिलाएं प्रदर्शन के लिए कलेक्टर परिसर जा रही थी, इस दौरान बारिश होने पर भी वो नहीं रुकी और घड़ा फोड़कर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा था. महिलाओं ने सीएम बघेल और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए 2018 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सरकार द्वारा गंगाजल हाथ में रखकर शराबबंदी के वादे को याद दिलाया है. साथ प्रदेश में हो रहे महिलाओं के प्रति अत्याचार के खिलाफ भी उन्होंने जमकर नारेबाजी की है.
शराबबंदी का झूठा वादा
भारतीय जनता महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने आरोप लगाया है कि महिलाओं के साथ भूपेश सरकार ने बहुत अत्याचार किया ह्यै। पहले तो उन्होंने गंगाजल लेकर शराबबंदी का झूठा वादा किया करके मासूम महिलाओं का वोट हासिल किया। शराब तो बंद हुई नहीं बल्कि उसकी घर पहुँच सुविधा शुरू कर दी. शराब के कारण प्रदेश में कई परिवार टूट गए और महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गए हैं. इसका जिम्मेदार केवल भूपेश सरकार है.
महिलाओं से बढ़ रही छेड़खानी
दुर्ग भाजपा जिलाध्यक्ष जित्नेद्र वर्मा ने कहा कि भूपेश सरकार ने काफी ज्यादे पाप किया है. इनके पाप का घड़ा अब भर चूका है. इसी कारण महिलाओं को सीएम भूपेश के पाप का घड़ा फोड़ने के संकेत स्वरुप ये आंदोलन करना पड़ा. इस प्रदेश में लगातार महिलाओं और युवतियों के खिलाफ छेड़खानी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसकी जिम्मेदार केवल भूपेश सरकार ही है. ऐसी पापी सरकार ज्यादा दिन नहीं टिक सकेगी।
कर्ज माफ़ी का झूठा वादा
महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष दिव्या कलिहारी ने कहा कि भूपेश सरकार ने महिला स्व सहायता समूह के कर्ज माफ़ी का झूठा वादा किया है. रेडी-टू-ईट जैसी कई योजनाओं में स्व सहायता समूह को बाहर करके उन्हें बेरोजगार कर दिया है. ऐसी पापी भपेष सरकार ज्यादा दिन की मेहमान नहीं है.
इस मौके पर महिला मोर्चा जिला महामंत्री गायत्री वर्मा, जय श्री राजपूत के साथ जिला भाजपा उपाध्यक्ष अलका बाघमार, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और जिला प्रभारी स्वाति साहू, हर्षा चंद्राकर, बानी सोनी, रेखा यादव, अहिल्या यादव रूपेश्वरी साहू, नीतू श्रीवास्तव, अनुसूया साहू, मंजू पांडे, प्रिया ठावरे, प्रीती खरे, ममता देवांगन, संतोषी साहू, लता ठाकुर, योगिता शर्मा, सीमा तिडके, विद्या नामदेव, वीणा वर्मा, बसंती गायकवाड, मौसमी ताम्रकार, अंजू तिवारी, तनुजा बघेल, सुरुचि उमरे, पीला बाई, अंजू यादव, शीतल जांगिड़, दिनेश्वरी तुरकर, मीनाक्षी महोबिया, संगीत पांडे, संगीता राजपूत, अनुरागिनी तिवारी, झरना वर्मा, श्वेता कनौजिया, मीना वर्मा, कांति साहू, रोशनी साहू, हेमलता साहू, भारती साहू, श्वेता मानिकपुरी, सुधा राठोर, सुधा सिंह, कालिंद्री साहू, गायत्री साहू, रेवती सोनकर, लक्ष्मी देवांगन, मधु यादव, निशा सोनी, रानी बंछोर सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाएं शामिल हुई।