VARANASI. सड़क पर बेतरतीब चलते वाहनों की वजह से आपने अक्सर गाड़ियों को जाम में फंसे हुए देखा होगा। मगर, आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, इस बार जाम में दो पहिया और चारपहिया तो अपना रास्ता बनाकर निकल जा रहे थे, लेकिन इस जाम में एक ट्रेन फंस गई।
रेलवे क्रासिंग पर इतना जाम लग गया था कि लोको पायलट सिर्फ हॉर्न ही बजाता रहा, ट्रेन को एक इंच भी आगे नहीं बढ़ा सका। महज 15 सेकंड का यह वीडियो उत्तर प्रदेश के बनारस का बताया जा रहा है। इसे 13 अगस्त को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया था। अब इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है।
In Uttar Pradesh, Train has struck on traffic😂
it happens only in India 😅pic.twitter.com/j7lAdcyY2F
— Ajeet (@ajeetweets) August 13, 2023
लिहाजा, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचता है और वह जाम खुलवाने की कोशिश करता है। मगर, उसके सारी कोशिश बेकार जाती है। लोग उसकी बात सुनते ही नहीं हैं और अपनी गाड़ियो को मनमर्जी तरीके से निकालते रहते हैं।
उधर, ट्रेन को आगे बढ़ाने के दौरान कोई हादसा न हो जाए, इसलिए लोगों को सतर्क करने के लिए ट्रेन का ड्राइवर लगातार हॉर्न बजाता रहता है। मगर, लोग हैं कि उसकी बात सुनने के लिए भी तैयार नहीं होते हैं। यही वजह है कि बनारस का बताया जा रहा यह वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
जहां एक रेलवे क्रासिंग पर देखते ही देखते इतना जाम लग गया कि, खुद ट्रेन भी इस जाम में फंसती नजर आई. इस दौरान लोको पायलट वाहन चालकों को सतर्क करने और उन्हें हटाने के लिए एक के बाद एक कई होर्न बजाता रह गया, लेकिन पब्लिक है कि अपनी मनमानी करती चली गई।