BHILAI. पूर्व मंत्री प्रेम प्राकाश पांडे ने आज अपने निजी निवास पर एक प्रेस कॉनफ्रेस कर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार और भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव को बीजली बिल हॉफ करने की घोषणा को जनता के साथ किया गया छलावा बताया।
पांडे ने कहा कि भूपेश सरकार पिछले पांच सालों में आधे बिजली बिल का लाभ देने के बजाय 74 करोड़ रूपये वसूल कर टाउनशिप की सप्लाई का काम CSPDCL को देने के चक्कर में थी।
2019 में जब यह लागू करना चाहिए था लेकिन अब जब चुनाव नजदीक है तो यह घोषणा करके चुनावी रोटी सेकी जा रही है। पांडे का आरोप यह भी है कि भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव टाउनशिप की जनता को झूठ परोस रहे है। मुख्यमंत्री द्वारा बिजली बिल आधा करने की योजना को तब लागू क्यों नही किया गया जब राज्य के अन्य सभी उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल रहा था।
प्रेम प्रकाश पांडे के मुख्यमंत्री व विधायक देवेंद्र यादव पर तंज कसते हुए कहा कि कल बिजली बिल हाफ योजना दिए जाने की घोषणा के बाद जो लड्डू खाकर जश्न मनाया गया है। यदि पिछले पांच सालों में वसूला गया बिजली बिल हमें रिफंड किया जाएगा तो हम भी जरूर मुंह मीठा करेंगे और करवाएंगे। इसके अलावा उनका यह भी सवाल है कि 2019 से आधे बिजली बिल की योजना का लाभ न देकर टाउनशिप के लोगों को CSPDCL की सप्लाई न होने का बहाना क्यों दिया गया। इन तमाम मुद्दों को लेकर आज प्रेम प्रकाश पांडे ने प्रेस वार्ता ली। इसके अलावा आने वाले 19 अगस्त को हजारों उपभोक्ताओं के साथ इसके लिए धरना प्रदर्शन करने की बात भी कही गई है।