BALRAMPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने शेष है। ऐसे में मंत्रियों का दौरा जारी है। इस बीच एक बार फिर कांग्रेस में सत्ता और संगठन का संघर्ष देखने को मिला है। बता दें टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार बलरामपुर जिले के दौरे पर पहुंचे।
इसके बाद उन्होंने स्थानीय मंडी प्रांगण में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी मन की बात जानी। लेकिन इस बीच सत्ता और संगठन के बीच चल रही दूरी का गुस्सा देखने को मिला। दरअसल यहां कार्यकर्ताओं ने एक मंच के जरिए से आगामी विधानसभा चुनाव में नए प्रत्याशी की मांग कर दी।
पार्टी के लोगों ने कि नए उम्मीदवार की मांग
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय विधायक चिंतामणि महाराज को इस कार्यक्रम में आमंत्रित भी नहीं किया। तभी जब अध्यक्ष से लेकर ब्लॉक अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी को बोलने का मौका मिला तो उन्होंने डिप्टी सीएम सिंहदेव को कहा कि विधायक चिंतामणि महाराज के कारण पार्टी कमजोर हुई है।
वहीं विधायक चिंतामणि के चलते लोगों का संपर्क भी टूट रहा है। साथ ही कहा कि आगामी चुनाव में 35 दावेदारों ने अपना आवेदन दिया है ऐसे में पार्टी के लोगों ने नए उम्मीदवार की मांग की है।
वहीं इस पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। 02 या 03 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। इसके बाद लगभग 06 सितंबर को कांग्रेस की पहली सूची जारी हो जाएगी।
इसके अलावा भाजपा द्वारा छत्तीसगढ़ के 21 सीटों पर घोषित किए गए प्रत्याशी के मामले में कहा कि भाजपा को लगता है की वह चुनाव जीत जाएगी उन्होंने प्रत्याशी घोषित करके लीड ले ली है लेकिन यह उनकी भूल है। साथ ही कहा कि भाजपा ने उन सीटों पर ही प्रत्याशी की घोषणा की है जिनमें वह हारे हुए हैं।