TIRANDAJ.COM. सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ सरकार ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में हैण्डपंप तकनीशियन ( तृतीय श्रेणी ) के पद पर सीधी भर्ती निकाली है। इन पदों पर इच्छुक अभ्यर्ती 25 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने हैण्डपंप तकनीशियन के 188 पदों पर भर्ती निकली है। इसमें मंडल रायपुर के 34 पद, मंडल दुर्ग के 32 पद, मंडल बिलासपुर के 46 पद, मंडल अंबिकापुर के 37 पद, मंडल जगदलपुर के 20 पद, मंडल कोंडागांव के 19 पद निर्धारित किये गए हैं।
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए, तो वहीं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है। साथ ही योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को 12वीं पास/आईटीआई पास होना अनिवार्य किया गया हैं।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
– 12वीं/आईटीआई की अंकसूची
– दो वर्षीय पाठ्यक्रम प्रमाण
– आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड
– पासपोर्ट साइज फोटो
– जन्म तिथि प्रमाण पत्र
– पहचान पत्र
– जाति प्रमाण पत्र
– निवास प्रमाण पत्र
– मूल निवास प्रमाण पत्र
-रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
ऐसे होगा चयन
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन, आवेदन की स्क्रीनिंग, लिखित परीक्षा, मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। वही चयनित होने पर उम्मीदवारों को प्रति माह 22000 रूपए से लेकर 71000 रूपए तक की सैलरी दी जाएगी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ऑफिसियल साइट vyapam.cgstate.gov.in में जाकर उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर की ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें। अब आवेदन भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर आवेदन शुल्क का भुगतान करें। भुगतान सफलतापूर्वक होने पर सबमिट बटन पर क्लिक करें। अंत में आवेदन पत्र जमा करने का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें।