BHILAI. ड्रग स्मगलिंग करने वाली एक युवती को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवती के पास से लाखों का गांजा मिला है।
दरअसल, उतई पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती गांजा तस्करी के काम में शामिल है। जानकारी मिलने पर उतई पुलिस ने उतई नहर के पास चेकिंग प्वाइंट बनाया और आने–जाने वाली गाड़ियों की तलाशी की गई। इसी दौरान एक युवती स्कूटी के सवार होकर वहा से गुजर रही थी। पुलिस को उसपर सदेह हुआ और जब उसे रोक कर गाड़ी की तलाशी ली गई तब गाड़ी में रखे गांजा को देख कर पुलिस भौचक रह गई।
युवती का नाम निकिता ठाकुर बताया जा रहा है जो डोंगरगांव की निवासी है। पुलिस की पूछताछ पर उसने बताया कि वह रायपुर से गांजा लेकर राजनांदगांव जा रही थी। पुलिस की नजरों से बचने के लिए उसने उतई रास्ता से होकर राजनांदगांव जाने का प्लान बनाया था जिसमें वह नाकामयाब रही।
पुलिस ने युवती के पास से लगभग 09 किलों गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत 01 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा युवती द्वारा इस्तेमाल की गई स्कूटी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवती पहले भी गांजा तस्करी की घटना को अंजाम दे चुकी है। युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। कुमारी निकिता पिता मंगल राम ठाकुर ग्राम भलसेना अंबागढ़ चौकी जिला राजनांदगांव की निवासी है।