RAIPUR. सोशल मीडिया में एक पोस्ट खूब तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लिखा गया है कि राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे विशेष भर्ती अभियान के तहत प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों की ली गई परीक्षा में फेल हुए अभ्यर्थियों को दूसरा मौका दिया जाएगा. ये पोस्ट सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह के नाम से वायरल किया जा रहा है.
सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह ने कहा कि वायरल पोस्ट फर्जी है, इस तरह का कोई भी आदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया है. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे विशेष भर्ती अभियान के तहत ली गई परीक्षा में फेल हुए प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को कोई दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा.
फेक वायरल पोस्ट में लिखा है ये..
सामान्य प्रशासन विभाग के नाम से वायरल हो रहे इस फर्जी पोस्ट में लिखा है कि राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे विशेष भर्ती अभियान के तहत विभिन्न विभागों के पदों के लिए प्रशिक्षण प्राप्त 205 अभ्यर्थियों की परीक्षा ली गई थी. जिसमें से 182 अभ्यर्थी पास हुए तो वहीं 23 अभ्यर्थी फेल हो गए हैं. फेल हुए अभ्यर्थियों को परीक्षा परिणाम घोषित होने के 15 दिवस की भीतर दूसरा मौका प्रदान किया जाएगा. इसके लिए अंतिम परीक्षा परिणाम 20 नवंबर तक घोषित किया जाएगा इस परीक्षा परिणाम की एक प्रति कार्यालय को उपलब्ध करवाना होगा.
सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने आगे कहा कि यह आदेश पूरी तरह से फर्जी है और इसमें मनगढ़ंत बातें लिखी गई है, जिसका खंडन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा किया जाता है.