PRAYAGRAJ. माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या के बाद माना जा रहा था कि अतीक के गैंग का खौफ खत्म हो जाएगा। यूपी पुलिस ने इस गैंग के कुछ शार्प शूटर्स को भी मार गिराया था। मगर, इस गैंग की रंगदारी का धंधा बदस्तूर जारी है।
अतीक का बेटा अली प्रयागराज जेल से ही वसूली और रंगदारी के अपराध को चला रहा है। यूपी पुलिस ने बेटे अली के खिलाफ एक ही दिन में दो मुकदमे दर्ज किए हैं। इस मामले में अली और उसके साथियों पर IPC की धारा 323, 504, 506 और 120B के तहत FIR हुई है। दोनों ही मामले शहर के करेली पुलिस थाने के हैं।
बताते चलें कि अतीक का बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में बंद है। बताते चलें कि पेशे से किसान मोहम्मद अफजल प्रयागराज के करेली इलाके में रहते हैं। उनका आरोप है कि तीन लोगों ने उन पर और उनके भतीजे पर जानलेवा हमला किया। हमलावरों ने अपनी पहचान अली के आदमियों के रूप में की।
किसान का आरोप है कि अली ने उनसे 30 लाख रुपए मांगे थे। रंगदारी न देने पर उस पर हमला किया गया। अली के लोगों ने ये भी कहा था कि अगर पैसे नहीं दे सकते हो, तो फिर एक प्लॉट उनके नाम कर दो। आरोप है कि अली का शार्प शूटर आसाद कालिया का भी फोन आया था।
हमले के बाद से डरा हुआ था किसान का परिवार
बताया जा रहा है कि अतीक के बेटे अली ने अफजल पर 7 अगस्त की शाम को हमला किया था। इस वारदात के बाद से अफजल और उसका परिवार डरा हुआ था। इसी वजह से उन्हें केस दर्ज करने में देरी हुई। बहरहाल, पुलिस अब अतीक के दोनों बेटों अली और उमर को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है।
बताते चलें कि अतीक अहमद के पांच बेटे हैं। इनमें से एक बेटा असद एसटीएफ के साथ एनकांउटर में मारा जा चुका है, जबकि उसके दो नाबालिग बेटे प्रयागराज के चिल्ड्रन होम में हैं। वहीं, उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार चल रही है।