RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसे लेकर सरकार भी तैयार है. चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है. 2 अगस्त को मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के साथ ही चुनाव की तैयारी शुरू हो जाएगी. मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने एवं संशोधन के लिए दावा आपत्ति लगभग एक महीने 2 अगस्त से 31 अगस्त तक लिए जाएंगे.
विशेष शिविर होगी आयोजित
12 -13 अगस्त एवं 19-20 अगस्त को मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा. जसमें मतदान के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा.
जुड़ेंगे नए नाम
1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता फॉर्म-6 के जरिए अपना नाम जुड़वा सकेंगे. तो वहीं मृत, स्थाई रूप से स्थानांतरित या डुप्लीकेट वोटर आईडी के नाम विलोपन के लिए फॉर्म-7 भर सकेंगे. साथ ही पंजीकृत मतदाता के वोटर आईडी में किसी प्रकार के संशोधन के लिए फॉर्म-8 भरा जाएगा.
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
22 सितंबर तक आए सभी दावा आपत्तियों का निराकरण करने के बाद 4 अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन फॉर्म-16 में किया जाएगा. इसका प्रकाशन मतदाता सूची राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट ceochhattisgarh.nic.in में करने के साथ जिला स्तर पर राजनीतिक दल प्रमुख एक फोटोयुक्त हार्ड कॉपी और फोटोरहित सॉफ्ट कॉपी दिया जाएगा.
वर्तमान में इतने मतदाता पंजीकृत
छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि मतदाता सूची को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाने के लिए सघन कार्यक्रम चलाए जाएंगे. इस दौरान छूटे युवाओं और समाज के वंचित वर्ग के लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़कर अधिक से अधिक उन्हें मतदान करने के लिए जागरूक किया जाएगा.
फिलहाल प्रदेश में 4 लाख 25 हजार 698 मतदाता 18-19 आयु वर्ग के हैं. तो वहीं 47 हजार 364 मतदाता दिव्यांग हैं और 767 मतदाता तृतीय लिंग समुदाय से आते हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने मतदाता सूची को अधिक से अधिक त्रुटीरहित बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की है.