RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. ऐसे में प्रदेश की दो बड़ी राजनितिक पार्टियों में बदलाव का दौरा शुरू हो गया है. पहले भाजपा में कई संगठनात्मक नियुक्तियों में बदलाव किया गया. तो वहीं अब कांग्रेस में बदलाव का दौरा शुरू हो गया है. कांग्रेस में पिछले कुछ दिनों में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं.
बीते बुधवार की रात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. उनकी जगह बस्तर सांसद दीपक बैज को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. तो वहीं आज राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अपने पद से इस्तीफा दिया है, बताया जा रहा है कि मोहन मरकाम छत्तीसगढ़ के अगले स्कूल शिक्षा मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं.
ट्वीट कर जताया आभार
जन-जन के प्रिय, छत्तीसगढ़ को दुनिया भर में 'मॉडल' के रूप में स्थापित करने वाले, देश के नंबर 1 मुख्यमंत्री यशस्वी श्री भूपेश बघेल जी का मुझे मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए हार्दिक आभार।
नवा छत्तीसगढ़ की इस यात्रा में अब नई भूमिका में जनसेवा करने का अवसर मेरे लिए सौभाग्य का विषय… pic.twitter.com/43SnNwcONm
— MOHAN MARKAM (@MohanMarkamPCC) July 13, 2023
जल्द ले सकते हैं शपथ
ऐसी चर्चा है कि मोहन मरकाम शुक्रवार को सुबह 11:00 राजभवन में मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
पिछले कुछ दिनों में हुए बड़े बदलाव
पिछले दिनों छत्तीसगढ़ कांग्रेस में एक और बड़ा बदलाव हुआ था. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम बनाया गया है. इन सभी बदलावों को देखते हुए कहा जा सकता है कि कांग्रेस आगामी चुनाव से पहले पार्टी के सभी नेताओं की नाराजगी दूर करना चाहती है. ऐसी चर्चा है कि आने वाले समय में जल्द ही कांग्रेस में और बड़े बदलाव होने की संभावना है.