RAIPUR. भारत सरकार द्वारा “वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना” के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के हितग्राहियों का शत प्रतिशत E-KYC करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दिया गया है.
E-KYC क्यों है जरूरी
‘वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना’ को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए राशनकार्ड के सभी सदस्यों के आधार की जानकारी प्रमाणीकृत होना जरुरी है. राशनकार्ड के होत्ग्रहियों की जानकारी गलत दर्ज होने या आधार के प्रमाणीकृत न होने की वजह से कई बार खाद्यान्न वितरण में समस्या बनी रहती है. विभागीय डेटाबेस में जिन हितग्राहियों की आधार दर्ज है. उसी आधार के जानकारी के प्रमाणीकरण के लिए E-KYC जरुरी है.
E-KYC होगा निशुल्क
खाद्य विभाग के अधिकारीयों के अनुसार प्रदेश में संचालित शासकीय उचित मूल्य दूकान को प्रदान किया गया E-पास उपकरण के जरिए E-KYC होगी. ये सुविधा राशनकार्ड हितग्राहियों के लिए बिलकुल निशुल्क है. इसके लिए राशनकार्ड के हितग्राहियों को परिवार के मुखिया समेत सभी सदस्य अपना आधार कार्ड लेकर शासकीय उचित मूल्य दूकान में पहुंचेंगे. इसके बाद दूकान का संचालक एक-एक करके पूरे परिवार का फिंगरप्रिंट स्कैन करवाकर E-KYC की कार्यवाही पूर्ण करेगा.
अधिकारीयों के अनुसार सभी राशनकार्ड हितग्राहियों का E-KYC करवाना केंद्र शासन द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है. वर्तमान में अब तक छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों द्वारा 2.66 करोड़ हितग्राहियों में से 1.56 करोड़ हितग्राहियों का E-KYC किया गया है. जिसमें से 31.75 लाख हितग्राहियों का सत्यापन हो चूका है और 1.24 करोड़ हितग्राहियों का E-KYC का काम जारी है. इसलिए E-KYC करवाने की अंतिम तितिही एक महीने बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दी गई है. इस बीच खाद्यान्न आपूर्ति किसी भी प्रकार से बाधित नहीं होगी.