RAIPUR. छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने संगठन में बड़ा बदलाव किया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने दीपक बैज को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। वे पीसीसी चीफ मरकाम की जगह लेंगे। करीब चार साल से कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम को हटा दिया गया है।
बता दें कि लंबे समय से मोहन मरकाम को हटाए जाने की चर्चा हो रही थी। अब कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व ने बस्तर के आदिवासी नेता दीपक बैज को प्रदेश की कमान सौंप दी है।
सीएम भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले दीपक बैज अभी सांसद हैं। इसके साथ ही संगठन में भी अच्छी पकड़ है। दरअसल मरकाम ने पिछले ही दिनों चार साल का अपना कार्यकाल पूरा किया था। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि मरकाम चुनाव तक बने रहेंगे। लेकिन जिस तरह से सत्ता के शीर्ष नेतृत्व के साथ उनकी अनबन चल रही थी।
इसके बाद से बार-बार उनके बदले जाने की चर्चा भी चल रही थी। इसके लिए तीन माह पहले दीपक बैज, अमरजीत भगत और अन्य आदिवासी नेताओं को अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा भी चली थी। हालांकि मौन सत्याग्रह के बाद बुधवार रात पार्टी आलाकमान ने दीपक बैज के नाम पर मुहर लगा दी।
इस नियुक्ति के बाद सीएम भूपेश बघेल ने दीपक बैज को बधाई दी है। सीएम भूपेश ने सोशल मीडिया पर लिखा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी को नए दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं। हमारे निवर्तमान अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी का संगठन का सफल नेतृत्व करने के लिए आभार।
मरकाम हो सकते हैं BJP में शामिल
इस नयी नियुक्ति के बाद राजनीतिक गलियारों में पूर्व छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के भाजपा में शामिल होने की ख़बरें तेज हो गई हैं, ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द ही मोहन मरकाम भाजपा में शामिल हो सकते हैं.